AUS Vs ZIM: जिम्बाब्वे के खिलाफ खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम को तगड़ा झटका लगा है. ऑस्ट्रेलिया के आलराउंडर मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) टखने में सूजन के कारण जिम्बाब्वे के खिलाफ शेष दो वनडे मैचों से बाहर हो गए हैं. टीम में मार्श की जगह विकेटकीपर जोश इंग्लिश ने ली है.
ऑस्ट्रेलिया ने हालांकि जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज में शानदार शुरुआत की. ऑस्ट्रेलिया ने पहला वनडे 28 अगस्त को पांच विकेट से जीतकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनायी थी. विश्व कप सुपर लीग सीरीज का दूसरा मैच इसी स्थल पर बुधवार को खेला जाएगा.
मार्श का शेष दो वनडे से बाहर होना टीम के लिए एक झटका हो सकता है. लेकिन ऑस्ट्रेलिया उम्मीद कर रहा है कि मार्श अक्टूबर-नवम्बर के विश्व कप से पहले अगले महीने होने वाले भारत के टी 20 दौरे से पहले फिट हो जाएंगे.
महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं मार्श
30 वर्षीय मार्श ने 28 अगस्त को ऑस्ट्रेलिया की जीत में छह ओवर डाले थे और 22 रन देकर एक विकेट लिया था. टी20 वर्ल्ड कप के मद्देनज़र मार्श ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए बेहद अहम खिलाड़ी हैं. मार्श करीब एक साल से टी20 फॉर्मेट में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. मार्श अब टी20 क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के लिए नंबर तीन की भूमिका निभाते हैं. इतना ही नहीं पिछले साल ऑस्ट्रेलिया को टी20 वर्ल्ड कप का विजेता बनाने में मार्श का योगदान बेहद ही अहम रहा था.
ऑस्ट्रेलिया ने पहले वनडे में जीत से 10 अंक हासिल किये थे और शेष दो मैचों में जीत आरोन फिंच की टीम को तालिका में छठे स्थान पर पहुंचा देगी. विश्व कप सुपर लीग में आठ शीर्ष देशों को 2023 विश्व कप में स्वत: प्रवेश मिल जाएगा जबकि निचले पांच स्थान का फैसला विश्व कप क्वालीफायर के जरिये होगा.