(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
T20 World Cup में इन खिलाड़ियों के साथ उतर सकती है ऑस्ट्रेलिया, जानें कंगारूओं की संभावित प्लेइंग XI
Cricket Australia: मिचेल मार्श को कप्तान बनाया गया है, जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड उप-कप्तान की भूमिका में होंगे, लेकिन टी20 वर्ल्ड कप में कंगारूओं की प्लेइंग इलेवन क्या होगी?
Austalia Predicted Playing XI For T20 WC 2024: पिछले दिनों आईपीएल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों के शानदार खेल का नजारा पेश किया. ट्रेविस हेड, पैट कमिंस, जैक फ्रेजर मैकगर्ग और मिचेल स्टार्क जैसे खिलाड़ियों ने अपनी-अपनी टीमों के लिए शानदार प्रदर्शन किया. बहरहाल, अब टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन क्या होगी? पिछले दिनों टी20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रलिया के खिलाड़ियों के नामों का एलान किया गया. मिचेल मार्श को कप्तान बनाया गया है, जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड उप-कप्तान की भूमिका में होंगे, लेकिन टी20 वर्ल्ड कप में कंगारूओं की प्लेइंग इलेवन क्या होगी?
ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है?
बहरहाल, आज हम नजर डालेंगे टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन पर. दरअसल, इन खिलाड़ियों के भरोसे ऑस्ट्रेलिया टी20 वर्ल्ड कप में उतर सकती है. ऑस्ट्रेलिया के ओपनर डेविड वॉर्वर और ट्रेविस हेड हो सकते हैं. इसके अलावा मिचेल मार्श, जोश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, टिम डेविड और मैथ्यू वेड जैसे बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया की जर्सी में दिख सकते हैं. हालांकि, पिछले दिनों आईपीएल में डेविड वॉर्नर और ग्लेन मैक्सवेल जैसे खिलाड़ियों ने निराश किया, लेकिन इसके बावजूद टी20 वर्ल्ड कप के लिए दोनों खिलाड़ियों पर भरोसा जताया गया है.
इन गेंदबाजों पर होंगी कंगारूओं की जिम्मेदारी...
वहीं, इस टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजी आक्रमण की जिम्मेदारी पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड के ऊपर होगी. एडम जंपा स्पिनर गेंदबाजी आक्रमण संभालेंगे. बहरहाल, इन खिलाड़ियों के साथ ऑस्ट्रेलिया टी20 वर्ल्ड कप में उतर सकती है. पिछले दिनों आईपीएल में पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क ने शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश किया. पैट कमिंस की अगुवाई में सनराइजर्स हैदराबाद फाइनल तक पहुंची, लेकिन खिताबी मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा.
2024 टी20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया की संभवित प्लेइंग इलेवन
डेविड वॉर्नर, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श (कप्तान), जोश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), एडम जम्पा, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड.
ये भी पढ़ें-