T20 World Cup: भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच होने वाला हर मैच रोमांच से भरपूर होता है. टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) में भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला मैच खेला और 4 विकटों से जीत हासिल की. यह मैच आखिरी गेंद पर जाकर खत्म हुआ. इस मैच में टीम इंडिया को जीताने में विराट कोहली और हार्दिक पांड्या ने अहम किरदार अदा किया. इस मैच का रोमांच देख ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मिचेल मार्श ने प्रतिक्रिया दी.
यहीं रुकवा दो विश्व कप
ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के मैच से पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में मार्श ने भारत-पाकिस्तान मैच के बारे में बात करते हुए कहा, “मुझे सही में लगता है कि हमें वर्ल्ड कप को वहीं रुकवा देना चाहिए. अगर यह इससे अच्छा हो जाता है तो हम एक अद्भुद तीन हफ्तों में हैं. भारत बनाम पाकिस्तान मैच देखने के लिहाज़ से हमेशा अविश्वसनीय होता है. मैं इस बात की कल्पना नहीं कर सकता कि उस भीड़ में होना और इसका हिस्सा बनना कैसा होगा.”
मार्श ने आगे विराट कोहली के बारे में बात करते हुए कहा, “जब आप विराट कोहली के करियर के बारे में सोचते हैं तो उनको 12 महीनों में उदासी से गुज़रना पड़ा है. उनके लिए ऐसा करना, वर्ल्ड कप में अपनी छाप छोड़ना और देखने के लिहाज़ से यह एक अविश्वसनीय पारी थी. एक अविश्वसनीय खेल. उम्मीद करता हूं ऐसे ही कुछ और हों.”
कोहली ने खेली मैच जिताऊ पारी
विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में एक विनिंग पारी खेली. उन्होंने 53 गेंदों पर नाबाद 82 रन बनाए. उनकी इस पारी में कुल 6 चौके और 4 छक्के शामिल रहे. कोहली को इस पारी के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ का अवॉर्ड भी दिया गया. कोहली के अलावा हार्दिक पांड्या ने भी शानदार पारी खेलते हुए 37 गेंदों में 40 रन बनाए और गेंदबाज़ी करते हुए 3 विकेट अपने नाम किए.
ये भी पढ़ें...
IND vs PAK: ‘हारिस रऊफ पर वो दो छक्के सिर्फ विराट ही मार सकता है’, कोहली पर हार्दिक पांड्या का बयान
'लीजेंड हैं विराट, उनकी आलोचना होने पर मैं हैरान था', कोहली पर ब्रेट ली ने दिया बड़ा बयान