Beau Webster Debut Sydney Test Confirmed: एक तरफ आकाशदीप के चोटिल होने की खबर ने भारतीय टीम की मुश्किलें बढ़ा दी हैं, हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है. दूसरी ओर 3 जनवरी से शुरू हो रहे सिडनी टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया भी अपनी प्लेइंग इलेवन में बदलाव करने जा रहा है. सीरीज के पांचवें और आखिरी मुकाबले से पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने घोषणा कर दी है कि सिडनी में मिचेल मार्श की जगह ब्यू वेबस्टर को मौका दिया जाएगा.


मार्श के लिए साल 2023 बहुत बढ़िया गुजरा था, जिसके लिए उन्हें एलन बॉर्डर मेडल से सम्मानित भी किया गया था. मगर साल 2024 उनके लिए बहुत खराब गुजरा है. भारत के खिलाफ मौजूदा सीरीज के 4 मैचों में वो सिर्फ 10.43 के औसत से 73 रन बना पाए हैं. उनकी गेंदबाजी में भी धार नहीं दिखी है क्योंकि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की 6 पारियों में गेंदबाजी करते हुए उन्होंने मात्र 3 विकेट लिए हैं. वहीं 2024 के पूरे साल के उनके प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने 15 पारियों में बैटिंग करते हुए केवल 283 रन बनाए हैं और बॉलिंग में केवल 5 विकेट लिए हैं.


ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने की पुष्टि


गुरुवार को हुई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मिचेल मार्श को लेकर पैट कमिंस ने कहा, "मिचेल मार्श ने इस सीरीज में उम्मीद के मुताबिक रन नहीं बनाए हैं और ना ही विकेट लिए हैं. इसलिए हमें लगा कि उन्हें आराम देने की जरूरत है. ब्यू वेबस्टर स्क्वाड का हिस्सा रहे हैं और उनकी फॉर्म भी शानदार है. यह मार्श के लिए दुर्भाग्यपूर्ण बात है क्योंकि हम जानते हैं कि वो टीम को कितनी मजबूती देते हैं. फिलहाल लगता है कि अब वेबस्टर को चांस देने का समय आ गया है."


31 वर्षीय और साढ़े 6 फुट लंबे ब्यू वेबस्टर ने अब तक 93 फर्स्ट-क्लास मैचों में 37.83 के बैटिंग औसत से 5,297 रन बनाए हैं. फर्स्ट-क्लास करियर में उनके नाम 12 शतक और 24 अर्धशतक भी हैं. वो दायें हाथ से मीडियम पेस गेंदबाजी करते हैं और अब तक 148 विकेट चटका चुका हैं.


यह भी पढ़ें:


IND vs AUS: क्या सच में भारतीय ड्रेसिंग रूम में अनबन है? जब 10 साल पहले धोनी ने उड़ाया था मजाक; जानें पूरा वाक्या