Mitchell Marsh On Rishabh Pant: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जाएगी. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आगाज 22 नवंबर से हो रहा है. वहीं, इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के लिमिटेड ओवर कप्तान मिचेल मार्श और ट्रैविस ने अपनी-अपनी बातें रखी. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स पर दोनों खिलाड़ियों ने अपनी बातें रखी. इस दौरान दोनों कंगारू क्रिकेटर ने उस ऐसे भारतीय खिलाड़ी को चुना जो ऑस्ट्रेलिया की टीम में सबसे ज्यादा फिट बैठते. मिचेल मार्श और ट्रैविस ने भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का नाम लिया. दोनों का मानना है कि ऋषभ पंत जिस तरह के क्रिकेटर हैं, वह ऑस्ट्रेलियाई ड्रेसिंग रूम में काफी फिट बैठते.
मिचेल मार्श ने ऋषभ पंत की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि ऋषभ पंत एक शानदार व्यक्ति हैं, काश वह ऑस्ट्रेलियाई होता. पिछले कुछ कुछ सालों में उन्होंने जितना कुछ झेला, उसके बाद बेहतरीन वापसी का नजारा पेश किया. वह पॉजिटिव इंसान है... अभी भी वास्तव में युवा है, और उसे जीतना पसंद है. साथ ही उन्होंने कहा कि ऋषभ पंत हमेशा तनावमुक्त रहता है और हमेशा हंसता-मुस्कुराता रहता है. इसके अलावा ट्रैविस हेड ने भी ऋषभ पंत की खूब तारीफ की.
ट्रैविस हेड ने कहा कि मुझे लगता है जिस भारतीय क्रिकेटर को मैं सबसे ज्यादा ऑस्ट्रेलियाई मानता हूं वह ऋषभ पंत होंगे. वह जिस तरह से अपने आक्रामक स्वभाव और रणनीति के साथ खेलता है, वह मजेदार है. उसके साथ खेलना बहुत मजेदार होगा. वहीं, ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने रोहित शर्मा की तारीफ की. उन्होंने कहा कि जिस अंदाज में रोहित शर्मा बल्लेबाजी करते हैं, वह बेहद खास है. उन्हें गेंदबाजी करना काफी कठिन है. हालांकि, मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलिया में नाथन लियोन भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के लिए चुनौती पेश कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें-