Mitchell Santer Catch: न्यूजीलैंड के मिचेल सैंटनर ने अफगान कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी का बेहतरीन कैच लपका. मिचेल सैंटनर के कैच पर बल्लेबाज समेत न्यूजीलैंड टीम के खिलाड़ियों को भरोसा नहीं हुआ. बहरहाल, सोशल मीडिया पर मिचेल सैंटनर का कैच तेजी से वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर फैंस का कहना है कि यह वर्ल्ड कप का सबसे बेहतरीन कैच है. मिचेल सैंटनर ने लॉकी फर्ग्यूसन की गेंद पर अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी का अविश्वसनीय कैच पकड़ा.


मिचेल सैंटनर ने पकड़ा कैच ऑफ द टूर्नामेंट...


हशमतुल्लाह शाहिदी 29 गेंदों पर 8 रन बनाकर पवैलियन लौटे. लेकिन जिस तरह मिचेल सैंटनर ने कैच लपका, वह चर्चा का विषय बना हुआ है. सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर मिचेल सैंटनर की तारीफ कर रहे हैं. क्रिकेट फैंस का कहना है कि मिचेल सैंटनर ने कैच ऑफ द टूर्नामेंट पकड़ा है.






अब तक मैच में क्या-क्या हुआ?


वहीं, न्यूजीलैंड-अफगानिस्तान मुकाबले की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में 6 विकेट पर 288 रन बनाए. न्यूजीलैंड के लिए ग्लेन फिलिप्स ने सबसे ज्यादा 80 गेंदों पर 71 रन बनाए. इसके अलावा कप्तान टॉम लेथम ने 74 गेंदों पर 68 रनों का योगदान दिया. उन्होंने अपनी पारी में 3 चौके और 2 छक्के जड़े. अफगानिस्तान के लिए नवीन उल हक और अजमतुल्लाह ओमरजई ने 2-2 विकेट झटके. मुजीब उर रहमान और राशिद खान को 1-1 कामयाबी मिली.


खबर लिखे जानें तक अफगानिस्तान टीम 29 ओवर में 5 विकेट पर 114 रन बनाकर संघर्ष कर रही है. अफगानिस्तान के लिए मोहम्मद नबी और इकराम अलीखिल क्रीज पर हैं. वहीं, अब तक न्यूजीलैंड के लिए ट्रेंट बोल्ट ने सबसे ज्यादा 2 विकेट झटके हैं. मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन और रचिन रवीन्द्र ने 1-1 विकेट अपने नाम किया है.


ये भी पढ़ें-


World Cup 2023: बुमराह को पीछे छोड़ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने मैट हेनरी, जानें टॉप-5 में कौन-कौन शामिल


IND vs BAN: भारत के सामने बांग्लादेश की चुनौती, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्ट्रीमिंग समेत फुल डिटेल्स