न्यूजीलैंड को पहला टी20 जिताने वाले डेरिल मिचेल ने इस स्पिनर को बताया सर्वश्रेष्ठ, बोले- वाइट बॉल क्रिकेट में सबसे बेस्ट है...
IND vs NZ: डेरिल मिचेल ने रांची में खेले गए पहले टी20 में न्यूजीलैंड की जीत दिलाने में अहम भूमिका अदा की थी. मिचेल ने पारी के अंतिम ओवर में 27 रन बटोरे और अपनी टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया.
Mitchell Santner current best white ball spinner says Daryl Mitchell: न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर डेरिल मिचेल ने कप्तान मिचेल सैंटनर की भारत के खिलाफ पहले टी20 में 2/11 के इकोनॉमिकल स्पेल की जमकर तारीफ करते हुए उन्हें सफेद बॉल क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ स्पिनरों में से एक बताया.
रांची में खेले गए पहले टी20 में मिचेल सेंटनर ने अपने चार ओवरों में बेहद कंजूसी के साथ गेंदबाजी करते हुए मात्र 11 रन देकर दो विकेट झटके. उन्होंने 18 डॉट बॉल डालीं और पॉवरप्ले के आखिरी ओवर में इन फॉर्म सूर्यकुमार यादव को मेडन ओवर भी फेंका.
सैंटनर ने रांची की पिच पर गेंद को घुमाते हुए शुभमन गिल और दीपक हुड्डा के विकेट झटके और न्यूजीलैंड ने 21 रन से मुकाबला जीत कर इस दौरे की पहली जीत हासिल की.
डेरिल मिचेल ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "वह सफेद गेंद क्रिकेट में इस समय दुनिया के सर्वश्रेष्ठ स्पिनरों में से एक हैं. उन्होंने अपनी क्लास साबित की. यह उनकी तरफ से विशेष स्पेल था, जिसने हमें जीतने के लिए अच्छी स्थिति में डाल दिया. वह न्यूजीलैंड के लिए लम्बे समय से ऐसा कर रहे हैं. हम भाग्यशाली हैं कि वह हमारे पास हैं."
रांची में खेले गए पहले टी20 में डेरिल मिचेल ने न्यूजीलैंड की जीत दिलाने में अहम भूमिका अदा की थी. मिचेल ने पारी के अंतिम ओवर में 27 रन बटोरे और अपनी टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया. मिचेल ने इस मैच में सिर्फ 30 गेंदों में नाबाद 59 रन बनाए, जिसमें आखिरी ओवर में मारे गए 27 रन शामिल थे.
न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में 176/6 रन बनाये और अंत में मुकाबला 21 रन से जीता. इस बारे में उन्होंने कहा कि लगगभग 180 के स्कोर का उन्हें बचाव करने की उम्मीद दी और वे इसमें सफल भी रहे.
यह भी पढ़ें-