Mitchell Santner Part Time Cricketer: अगर हम आपसे कहें कि पार्ट टाइम क्रिकेट खेलने वाले एक गेंदबाज ने टीम इंडिया के बल्लेबाजों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया, तो शायद आप यकीन नहीं करेंगे, लेकिन ऐसा हुआ है. पुणे में खेले गए दूसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड के लिए पार्ट टाइम क्रिकेट खेलने वाले एक स्पिनर ने टीम इंडिया का कबाड़ा कर दिया. कबाड़ा ऐसा कि टीम इंडिया मुकाबला ही हार गई. यहां बात हो रही है न्यूजीलैंड के स्पिनर मिचेल सेंटनर की. 


न्यूजीलैंड के स्टार स्पिनर मिचेल सेंटनर ने पुणे में टीम इंडिया के खिलाफ खेले गए सीरीज के दूसरे टेस्ट में 13 विकेट झटके. सेंटनर ने पहली पारी में 7 और दूसरी पारी में 6 विकेट अपने नाम किए. अगर सेंटनर की इंस्टाग्राम प्रोफाइल खोलकर देखी जाए, तो उसके बायो में उन्होंने खुद को 'पार्ट टाइम क्रिकेटर' और 'फुल टाइम गोल्फर' बताया है. सेंटनर के बायो में लिखी यह बात वाकई चौंकाने वाली है. 


इस लिहाज से तो यही कहा जा सकता है कि एक गोल्फर, जो पार्ट टाइम में क्रिकेट खेलता है, उसने पुणे टेस्ट में टीम इंडिया के बल्लेबाजों को अपने आगे घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया. 13 विकेट चटकाने वाले सेंटनर को पुणे टेस्ट में 'प्लेयर ऑफ द मैच' के खिताब से नवाजा गया था.


अब तक ऐसा रहा सेंटनर का अंतर्राष्ट्रीय करियर 


भले ही सेंटनर खुद को पार्ट टाइम क्रिकेट कहते हों, लेकिन वह न्यूजीलैंड के लिए तीनों फॉर्मेट खेलते हैं. अब तक सेंटनर ने 29 टेस्ट, 104 वनडे और 104 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल लिए हैं. टेस्ट की 49 पारियों में सेंटनर ने 67 विकेट चटकाए और 41 पारियों में 941 रन बनाए. इसके अलावा वनडे की 99 पारियों में उन्होंने 107 विकेट अपने नाम किए और 78 पारियों में 1355 रन बनाए. बाकी टी20 इंटरनेशनल की 102 पारियों में सेंटनर ने 115 विकेट झटके और 70 पारियों में बैटिंग करते हुए 675 रन स्कोर किए. सेंटनर ने 2015 में अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया था. 


 


ये भी पढ़ें...


स्पिन खेलने में पाकिस्तान और बांग्लादेश से भी फिसड्डी है टीम इंडिया, जानें स्पिनर के सामने सभी देशों के आंकड़े