IND vs NZ: सीरीज गंवाने के बाद बड़ी बात कह गए मिचेल सेंटनर, अभी से कर दी वनडे वर्ल्ड कप के लिए ये भविष्यवाणी
IND vs NZ T20I Series: अहमदाबाद में बुधवार को टी20 मुकाबला हारने के साथ ही न्यूजीलैंड ने सीरीज भी गंवा दी. मैच के बाद कीवी कप्तान मिचेल सेंटनर ने भारत दौरे का अनुभव साझा करते हुए अहम बात कही.
Mitchell Santner on ODI World Cup 2023: न्यूजीलैंड की टीम ने भारत दौरे पर वनडे सीरीज के बाद टी20 सीरीज भी गंवा दी लेकिन यह टीम एक बड़े सबक के साथ अपने वतन लौट रही है. यह सबक इस साल भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में कीवी टीम के बहुत काम आ सकता है. अहमदाबाद में बुधवार को खेले गए भारत दौरे के आखिरी मैच के बाद कीवी टीम के टी20 कप्तान मिचेल सेंटनर (Mitchell Santner) के एक बयान से इस बात की ओर इशारा हुआ.
टी20 सीरीज गंवाने के बाद मिचेल सेंटनर से जब भारत दौरे के अनुभव और यहां होने वाले वर्ल्ड कप के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है जिस वक्त यहां वनडे वर्ल्ड कप होगा तो उस वक्त भी यहां ओंस रह सकती है. ऐसे में हर टीम पहले गेंदबाजी करने की ओर देखेगी और कोशिश होगी कि बल्लेबाजी करने वाली टीम को 320 के अंदर तक सीमित रखा जाए.'
न्यूजीलैंड ने भारत दौरे पर वनडे सीरीज 0-3 से गंवाई थी और टी20 सीरीज में उसे 1-2 से हारना पड़ा. वनडे टीम के कप्तान टॉम लाथम थे तो टी20 टीम के कप्तान स्पिन ऑलराउंडर मिचेल सेंटनर थे. टी20 सीरीज में तो ओंस इतना बड़ा फैक्टर साबित नहीं हुई लेकिन वनडे सीरीज में यह काफी हद तक अहम साबित हुई थी.
टी20 सीरीज गंवाने पर क्या बोले सेंटनर?
न्यूजीलैंड की टीम ने टी20 सीरीज में भारत को अच्छी टक्कर दी. शुरुआती दो मुकाबलों के बाद सीरीज 1-1 से बराबरी पर थी. लेकिन तीसरे और आखिरी मुकाबले में भारत ने एकतरफा अंदाज में न्यूजीलैंड को माद दी. इस पर सेंटनर ने कहा, 'अगर हम ट्रॉफी उठाते तो बहुत अच्छा लगता लेकिन भारतीय टीम आज बहुत अच्छा खेली. गिल ने लाजवाब पारी खेली. अगर आप पावरप्ले के शुरुआती पांच ओवर गंवा देते हैं तो फिर टी20 गेम जीतना मुश्किल होता है. हमारे साथ यही हुआ.' बता दें कि आखिरी और निर्णायक टी20 मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 168 रन के विशाल अंतर से शिकस्त दी.
यह भी पढ़ें...
SA vs ENG: सैम कर्रन ने विकेट लेने के बाद मनाया ऐसा जश्न, ICC ने ठोका जुर्माना, ये सज़ा भी मिली