IND vs AUS 3rd Test: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 के शुरुआती दोनों मुकाबले जीतकर भारतीय टीम चार मैचों की इस टेस्ट सीरीज में 2-0 की बढ़त बना चुकी है. यानी अब भारतीय टीम किसी भी सूरत में यह सीरीज नहीं गंवा सकती. अगर आखिरी दोनों मुकाबले ऑस्ट्रेलिया जीत भी जाती है तो भी पिछली बार की विजेता होने के कारण यह ट्रॉफी भारतीय टीम के पास ही रहेगी. हालांकि फिर भी ऑस्ट्रेलियाई टीम अब सम्मान की लड़ाई लड़ना चाहेगी और सीरीज में वापसी के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाएगी.


भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब इस टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला इंदौर में होने वाला है. यह मुकाबला 1 मार्च से शुरू होगा. यानी इस मुकाबले के पहले ऑस्ट्रेलिया के पास जोरदार तैयारी करने का अच्छा मौका होगा. सबसे अच्छी बात यह होगी इस ब्रेक में ऑस्ट्रेलिया के दो चोटिल खिलाड़ी पूरी तरह फिट भी हो सकते हैं और अगर ऐसा हुआ तो यह दो मैच हारकर हतोत्साहित बैठी ऑस्ट्रेलिया के लिए उम्मीद की किरण जैसा होगा.


स्टार्क और ग्रीन की हो सकती है वापसी
दरअसल, भारत में टेस्ट सीरीज की शुरुआत से ही मिचेल स्टार्क, कैमरून ग्रीन और जोस हेजलवुड चोटिल होकर बैठे हैं. जोस हेजलवुड तो घर लौट चुके हैं बाकी स्टार्क और ग्रीन के इस हफ्ते तक पूरी तरह फिट होने की उम्मीद है. अगर ऐसा होता है तो ऑस्ट्रेलिया की टीम निश्चित तौर पर मजबूत होगी. ऐसा इसलिए क्योंकि कैमरून ग्रीन के रूप में ऑस्ट्रेलिया को एक ऑलराउंडर मिल जाएगा, जो कि बल्लेबाजी के साथ तेज गेंदबाजी में भी टीम की मदद कर सकेगा. फिर मिचेल स्टार्क तो अपनी गेंदबाजी के लिए वैसे ही जाने जाते हैं. उनके आने से ऑस्ट्रेलिया की तेज गेंदबाजी हमलावर नजर आएगी. स्टार्क निचले क्रम में ठीक-ठाक बल्लेबाजी भी कर जाते हैं.


क्या भारी हो जाएगा ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा?
मिचेल स्टार्क और कैमरून ग्रीन के आ जाने से ऑस्ट्रेलिया की टीम मजबूत जरूर नजर आएगी लेकिन फिर भी वह भारतीय टीम से टेस्ट जीत जाए, इसकी संभावना न के बराबर होगी. दरअसल, इंदौर टेस्ट में भी पिच के स्पिन ट्रैक होने की ही उम्मीद है. ऐसे में नागपुर और दिल्ली में जो ऑस्ट्रेलिया का हाल हुआ है, वैसा ही हाल इंदौर में खेले जाने वाले टेस्ट में भी हो सकता है.


ऑस्ट्रेलिया की टीम भारतीय स्पिनर्स के आगे अब तक पूरी तरह फ्लॉप रही है, वहीं भारतीय बल्लेबाज ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर्स के सामने ठीक-ठाक बल्लेबाजी करते नजर आए हैं. अश्विन-जडेजा और अक्षर की स्पिन तिकड़ी गेंदबाजी में तो ऑस्ट्रेलिया के होश उड़ा ही रही है, साथ ही बल्लेबाजी में भी यह तीनों खूब रन बना रहे हैं. इन तीनों ऑलराउंडर्स के कारण भारत को 9वें क्रम तक बल्लेबाजी में गहराई मिलती है, जबकि ऑस्ट्रेलिया का बल्लेबाजी क्रम 7 पर आकर खत्म हो जाता है.


भारतीय टीम अपने घरेलू मैदानों पर पिछले 44 टेस्ट मैचों में से केवल 2 मैच हारी है. यानी अपनी सरज़मीं पर भारत को पटखनी देना कभी भी आसान नहीं रहा है. ऐसे में इंदौर में होने वाले टेस्ट में भले ही स्टार्क और कैमरून ग्रीन की वापसी हो जाए, तब भी पलड़ा भारतीय टीम का ही हावी रहने वाला है.


यह भी पढ़ें...


IND vs AUS 2nd Test: भारत ने जीता दिल्ली टेस्ट, ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया; अश्विन-जडेजा ने मचाया धमाल