IND vs AUS: दिल्ली टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई प्लेइंग 11 में बदलाव होना तय, स्टार्क और ग्रीन की होगी वापसी
Delhi Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच दिल्ली में खेला जाएगा. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन में दो बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे.
Australia's Playing XI For IND vs AUS 2nd Test: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 में ऑस्ट्रेलिया टीम पहले मैच में काफी खराब फॉर्म में दिखाई दी थी. टॉड मर्फी के अलावा टीम के सभी गेंदबाज़ और बल्लेबाज़ नाकाम साबित हुए थे. नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट में टीम इंडिया ने एक पारी और 132 रनों से शानदार जीत दर्ज की थी. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया टीम सिर्फ दो तेज़ गेंदबाज़ों के साथ उतरी थी, जिसमें खुद कप्तान पैट कमिंस और स्टार गेंदबाज़ स्कॉट बोलैंड शामिल थे. हालांकि, उस मैच में तेज़ गेंदबाज़ों का इतना काम भी नहीं था.
लेकिन दिल्ली में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए मेहमान टीम अलग रणनीति बना रही है. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम में मिचेल स्टार्क और कैमरून ग्रीन के रूप में दो बड़े बदलाव होने तय हैं. स्टार्क टीम के अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ हैं और कैमरून ग्रीन टीम के लिए शानदार ऑलराउंडर परफॉर्मेंस देते हुए दिखाई दे रहे हैं.
इन खिलाड़ियों होगी छुट्टी
पहले टेस्ट के लिए टीम में मौजूद मैट रेनशॉ की जगह कैमरून ग्रीन को टीम का हिस्सा बनाया जाएगा. मैट रेनशॉ नागपुर टेस्ट में बिल्कुल ही फ्लॉप दिखाई दिए. मैच की पहली पारी में उन्होंने 0 और दूसरी पारी में भी महज़ 2 रन बनाए थे. ऐसे में कैमरून ग्रीन उनकी जगह अच्छी च्वॉइस होंगे ग्रीन बल्लेबाज़ी के साथ-साथ गेंदबाज़ी भी करते हैं. हालांकि, अभी इस बात को लेकर कुछ साफ नहीं हुआ है कि ग्रीन बॉलिंग करने के लिए फिट हैं या नहीं.
इसके अलावा टीम में मौजूद तेज़ गेंदबाज़ स्कॉट बोलैंड को दूसरे टेस्ट के लिए आराम दिया जा सकता है. उनकी जगह मिचेल स्टार्क को टीम का हिस्सा बनाया जाएगा. स्टार्क टीम के अनुभवी तेज़ गेंदबज़ हैं. नागपुर टेस्ट में खेलते हुए स्कॉट बोलैंड कारगर साबित नहीं हुए थे. उनके हाथ कोई भी सफलता नहीं लगी थी.
दूसरे टेस्ट के लिए ऐसी होगी ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन
डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, कैमरून ग्रीन, पीटर हैंड्सकॉम्ब, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), नाथन लियोन, टॉड मर्फी, मिचेल स्टार्क.
ये भी पढ़ें...