मिचेल स्टार्क की 'बॉल ऑफ द एशेज' देख हर कोई हुआ दंग, 'सचिन 1000 बार बोल्ड होते'
पर्थ का वाका क्रिकेट स्टेडियम अपने आखिरी क्रिकेट की मेजबानी कर रहा है. मैदान पर पहले तीन दिन तक बल्लेबाजों का जलवा रहा लेकिन चौथे दिन वो हुआ जिसकी उम्मीद किसी को भी नहीं थी. ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने वो गेंद फेंकी जिसे स्पिन दिग्गज ने बॉल ऑफ द एशेज करार दिया.
नई दिल्ली: पर्थ का वाका क्रिकेट स्टेडियम अपने आखिरी क्रिकेट की मेजबानी कर रहा है. मैदान पर पहले तीन दिन तक बल्लेबाजों का जलवा रहा लेकिन चौथे दिन वो हुआ जिसकी उम्मीद किसी को भी नहीं थी. ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने वो गेंद फेंकी जिसे स्पिन दिग्गज ने बॉल ऑफ द एशेज करार दिया.
Mitchell Starc to James Vince - Ball of the Century!! #Ashes pic.twitter.com/zcCubPH18b
— Mrigank Tyagi (@TheMrigankTyagi) December 17, 2017
55 रन बनाकर खेल रहे इंग्लैंड के मिडिल ऑर्डर बैट्समैन जेम्स विन्स स्टार्क की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए. पढ़ने में आपको ये बेहद आसान लग रहा होगा लेकिन स्टार्क ने जो गेंद डाली वो सदी में बार-बार देखने को नहीं मिलती. अराउंड द विकेट गेंदबाजी कर रहे स्टार्क ने 144 किमी की रफ्तार से गेंद फेंकी जो पहले मिडिल स्टंप की ओर जाती दिखी, विन्स भी उधर ही खेलने गए लेकिन गेंद जब टप्पा खाई तो उसकी चाल बदल गई. एक बाएं हाथ का स्पिनर ही इस तरह की गेंद फेंक सकता है लेकिन स्टार्क ने वो भी कर दिखाया. टप्पा खाने के बाद गेंद ऑफ स्टंप की ओर 3.9 डिग्री घूमी और विन्स देखते रह गए. गेंद ऑफ स्टंप से टकराई नहीं बल्कि उसकी धज्जियां उड़ा दी. बेल्स किसी बंदुक से छूटी गोली की तरह दूर चली गई.
'Every time you look at that delivery, it just gets better and better' #Ashes pic.twitter.com/ED9xzRCYsR
— cricket.com.au (@CricketAus) December 17, 2017
स्टार्क ने इधर विकेट लिया उधर दिग्गजों ने इस पर चर्चा शुरू कर दी. बॉल ऑफ द सेंचुरी डालने वाले लेग स्पिनर शेन वार्न ने इसे बॉल ऑफ एशेज करार दिया तो इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने इसे 21वीं सदी की गेंद करार दी. वहीं स्विंग के बेताज बादशाह वसीम अकरम को अपने दिनों की याद आ गई. उन्होंने कहा कि स्टार्क ने समस्त बाएं हाथ के गेंदबाजों को गर्व से भर दिया है.
वहीं इएसपीएन से बात करते हुए इंग्लैंड के दिग्गज ऑफ स्पिनर ग्रेम स्वान ने इस गेंद को खतरनाक गेंद बताते हुए कहा कि अगर सचिन तेंदुलकर के सामने 1000 बार ये गेंद डाली जाए तो सचिन 1000 बार बोल्ड होंगे. सिर्फ सचिन ही नहीं डॉन ब्रेडमैन और स्मिथ भी 1000 बार बोल्ड होते. इस गेंद को कोई नहीं खेल सकता.
"Ball of the 21st century?"
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) December 17, 2017
"Bradman's not touching that either." pic.twitter.com/fgl22HAri0
स्टार्क की इस गेंद के बाद इंग्लैंड की हार तय दिख रही है. इंग्लैंड को सिर्फ एक ही उम्मीद है कि मौसम विभाग की भविष्यवाणी सही हो जाए और मैच में जोरदार बारिश हो. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी नौ विकेट पर 662 रन पर घोषित करके 259 रन की बढ़त हासिल की. इसके बाद बारिश के कारण जब दिन का खेल जल्द खत्म किया गया तब तक इंग्लैंड ने 132 रन पर चार विकेट गंवा दिए थे. जेम्स विन्स ने 55 रन बनाए.
पहली पारी के दोनों शतकवीर बल्लेबाज डेविड मालन और जानी बेयरस्टा 28 और 14 रन बनाकर खेल रहे हैं. इंग्लैंड की टीम अब भी 127 रन से पिछड़ रही है जबकि उसके सिर्फ छह विकेट बचे हैं.