IND vs AUS: इन दिग्गज गेंदबाजों की फेहरिस्त में शामिल हुए स्टार्क, विशाखापत्तनम में 5 विकेट लेकर हासिल किया बड़ा मुकाम
Mitchell Starc: विशाखापत्तनम वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने 8 ओवर में 53 रन देकर 5 विकेट झटके. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज एक खास क्लब में शामिल हो गए हैं.
Most Five-Fors In ODIs: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विशाखापत्तनम वनडे मैच में टीम इंडिया महज 117 रनों पर सिमट गई. इस तरह ऑस्ट्रेलिया को मैच जीतने के लिए 118 रनों का लक्ष्य मिला है. फिलहाल, ऑस्ट्रेलियाई टीम 3 वनडे मैचों की सीरीज में 1-0 से पीछे है. अगर स्टीव स्मिथ की टीम इस मैच को जीत लेती है तो सीरीज 1-1 से बराबर हो जाएगी. बहरहाल, दूसरे वनडे मैच में भारतीय बल्लेबाज का फ्लॉप शो रहा. जबकि ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने गजब की गेंदबाजी का नजारा पेश किया. वहीं, इस मैच ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने एक खास क्लब में अपनी जगह बना ली है.
इन दिग्गज गेंदबाजों की फेहरिस्त में शामिल हुए मिचेल स्टार्क
विशाखापत्तनम वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने 8 ओवर में 53 रन देकर 5 विकेट झटके. साथ ही उन्होंने एक बड़ा रिकार्ड अपने नाम कर लिया है. दरअसल, मिचेल स्टार्क ने अपने वनडे करियर में 9वीं बार पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा किया है. इस तरह वह वनडे मैचों में सबसे ज्यादा बार वनडे मैचों में 5 विकेट लेने वाले गेंदबाजों की फेहरिस्त में चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं. मिचेल स्टार्क अब तक वनडे करियर में 9 बार यह कारनामा कर चुके हैं.
इस खास क्लब में शामिल हैं ये दिग्गज
वहीं, वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार पारी में 5 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की बात करें तो पाकिस्तान के वकार यूनुस टॉप पर हैं. पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज ने सबसे ज्यादा 13 बार यह कारनामा किया है. जबकि दूसरे नंबर पर श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन हैं. मुथैया मुरलीधरन ने 10 बार यह कारनामा किया है. वहीं, इस फेहरिस्त में चौथे नंबर पर अब मिचेल स्टार्क पहुंच गए हैं. इसके अलावा ब्रेट ली औस शाहीद अफरीदी ने भी 9-9 बार यह कारनामा किया है. जबकि श्रीलंका के पूर्व दिग्गज लसिथ मलिंगा ने 8 बार किसी वनडे पारी में 5 या उससे ज्यादा बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है.
ये भी पढ़ें-