Mitchell Starc Broke Lasith Malinga Record: मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) वर्ल्ड कप इतिहास के सबसे महाने गेंदबाज़ बन गए. वनडे और टी20 फॉर्मेट के विश्व कप को मिलाकर स्टार्क सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन गए. उन्होंने श्रीलंका के पूर्व दिग्गज तेज़ गेंदबाज़ लासिथ मलिंगा (Lasith Malinga) को पछाड़ दिया. मलिंगा ने अपने करियर में वर्ल्ड कप खेलते हुए 94 विकेट झटके थे. अब मिचेल स्टार्क उनसे आगे निकलते हुए 95 विकेट के आंकड़े पर पहुंच गए. ऑस्ट्रेलियाई पेसर ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मैच में यह ऐतिहासिक आंकड़ा छुआ. 


टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 44वां मैच ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के बीच खेला गया. यह सुपर-8 के चरण का मैच था, जिसमें स्टार्क ने तंज़ीद हसन को बोल्ड कर अपने करियर में विश्व कप का विकेट नंबर 95 चटकाया. स्टार्क ने मैंच के पहले ही ओवर की तीसरी गेंद पर तंजीद को बोल्ड कर दिया था. 


स्टार्क ने वर्ल्ड कप में मलिंगा से कम पारियों में सबसे ज़्यादा विकेट लेने का कारनामा किया. मलिंगा ने वर्ल्ड कप की 59 पारियों में में 94 विकेट चटकाए थे, जबकि स्टार्क ने सिर्फ 52 पारियों में 95 विकेट अपने नाम कर लिए. इस लिस्ट में बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन तीसरे नंबर पर हैं. शाकिब ने 75 पारियों में 92 विकेट अपने नाम कर लिए हैं. 


वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे ज़्यादा विकेट 



  • मिचेल स्टार्क- 52 पारियां- 95 विकेट

  • लासिथ मलिंगा- 59 पारियां- 94 विकेट

  • शाकिब अल हसन- 75 पारियां- 92 विकेट

  • ट्रेंट बोल्ट- 47 पारियां- 87 विकेट

  • मुथैया मुरलीधरन- 48 पारियां- 79 विकेट 

  • टिम साऊदी- 47 पारियां- 77 विकेट

  • ग्लेन मैक्ग्रा (सिर्फ वनडे वर्ल्ड कप में)- 39 पारियां- 71 विकेट  

  • मोहम्मद शमी- 32 पारियां- 69 विकेट

  • शाहिद अफरीदी- 58 पारियां-69 विकेट 

  • एडम जैम्पा-34 पारियां- 62 विकेट. 


अब तक ऐसा रहा मिचेल स्टार्क का व्हाइट बॉल करियर 


मिचेल स्टार्क ने अब तक अपने करियर में 121 वनडे और 63 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल लिए हैं. वनडे की 121 पारियों में उन्होंने 22.96 की औसत से 236 विकेट लिए हैं, जिसमें उनका बेस्ट फिगर 6/28  का रहा है. इसके अलावा टी20 इंटरनेशनल की 63 पारियों में 23.88 की औसत से 76 विकेट अपने नाम कर लिए हैं, जिसमें उनका बेस्ट फिगर 4/20 का रहा है. 


 


ये भी पढे़ं...


Indian Team Head Coach: गौतम गंभीर से पहले वीवीएस लक्ष्मण बनेंगे टीम इंडिया के हेड कोच? रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा