World Cup 2019: इंग्लैंड और वेल्स में खेले गए 12वें क्रिकेट वर्ल्ड कप में विजेता भले ही न्यूजीलैंड बना, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टॉर्क इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे. ऑस्ट्रेलियाई टीम का सफर सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों हार के साथ खत्म हो गया था, पर स्टॉर्क उस मैच में भी एक विकेट लेकर वर्ल्ड कप के सिंगल एडिशन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बने.
स्टॉर्क ने पूरे वर्ल्ड कप के दौरान कई अहम मौकों पर विकेट दिलाकर टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. इस वर्ल्ड कप में स्टॉर्क ने 10 मैच में 27 विकेट लिए. वर्ल्ड कप के दौरान स्टार्क ने दो मौकों पर 5 विकेट लिए, जबकि दो मौकों पर 4 विकेट लिए.
27 विकेट लेने के साथ ही स्टॉर्क ने वर्ल्ड कप के सिंगल एडिशन में ग्लेन मैक्ग्रा के सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड भी तोड़ा. 2007 में हुए वर्ल्ड कप में मैक्ग्रा ने 26 विकेट लिए थे.
न्यूजीलैंड के लॉकी फर्ग्यूसन इस वर्ल्ड कप में 21 विकेट लेकर दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने. इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा ऑर्चर 20 विकेट लेकर तीसरे और बांग्लादेश के रहमान ने भी 20 विकेट लेकर चौथे पायदान पर रहे .
वर्ल्ड कप में भारत के लिए बुमराह ने कमाल की गेंदबाजी की थी. बुमराह 18 विकेट के साथ सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों की लिस्ट में पांचवें पायदान पर रहे.
Top 5 Wicket Taker World Cup 2019: स्टॉर्क ने 27 विकेट लेकर वर्ल्ड कप में बनाया नया रिकॉर्ड
ABP News Bureau
Updated at:
15 Jul 2019 12:18 AM (IST)
World Cup 2019: स्टॉर्क इस वर्ल्ड कप में 27 विकेट लेने में कामयाब रहे और उन्होंने वर्ल्ड कप के सिंगल एडिशन में मैक्ग्रा के सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड भी तोड़ा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -