World Cup 2019: इंग्लैंड में खेले जा रहे क्रिकेट वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल स्टॉर्क ने बेहद ही खास मुकाम हासिल कर लिया है. इंग्लैंड के ओपनर बेयरस्टो को आउट करते ही स्टार्क किसी एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने. स्टार्क ने यह मुकाम अपने ही देश के दिग्गज गेंदबाज रहे ग्लेन मैक्ग्रा का रिकॉर्ड तोड़कर हासिल किया है.
वेस्टइंडीज में खेले गए 2007 के क्रिकेट वर्ल्ड कप में ग्लेन मैक्ग्रा ने 26 विकेट लेकर चमिंडा वास का रिकॉर्ड तोड़ा था. स्टार्क ने इस वर्ल्ड कप में अब तक 27 विकेट हासिल किए हैं और वह अब किसी भी वर्ल्ड कप के संस्करण में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं.
2003 में यह रिकॉर्ड चमिंडा वास के नाम हुआ था. 2003 के क्रिकेट वर्ल्ड कप में चमिंडा वास सबसे ज्यादा 23 विकेट लिए थे. वैसे विकेट के मामले में सबसे बड़े रिकॉर्ड 2007 के वर्ल्ड कप में ही देखने को मिले. मैक्ग्रा के अलावा उस वर्ल्ड कप में शॉन टैट भी 23 विकेट लेने में कामयाब रहे थे.
वनडे और टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले मुथैया मुरलीधरन ने भी 2007 के क्रिकेट वर्ल्ड कप में 23 विकेट अपने नाम किए थे. 2007 के क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को हराकर खिताब अपने नाम किया था.
वर्ल्ड कप के सिंगल एडिशन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने स्टॉर्क
ABP News Bureau
Updated at:
11 Jul 2019 08:55 PM (IST)
World Cup 2019: स्टॉर्क ने 27 विकेट हासिल करके मैक्ग्रा का रिकॉर्ड तोड़ा. 2007 के क्रिकेट वर्ल्ड कप में ग्लेन मैक्ग्रा ने 26 विकेट हासिल किए थे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -