Mitchell Starc's Inswinger Abdullah Shafique: मिचेल स्टार्क रफ्तार के साथ गेंद को स्विंग कराने के लिए जाने जाते हैं. बाएं हाथ के ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ दाएं हाथ के बल्लेबाज़ों लिए बड़ी मुश्किल साबित होते हैं. राइट हैंडर के लिए मिचेल स्टार्क की इन-स्विंग खेलना हमेशा मुश्किल का सबब होता है. अब ऑस्ट्रेलियाई पेसर ने अपनी खतरनाक 'इन-स्विंगर'से पाकिस्तानी बल्लेबाज़ के होश उड़ा दिए. ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच तीसरा टेस्ट सिडनी में खेला जा रहा है, जिसमें स्टार्क ने जलवा बिखेरा. 


पारी के पहले ही ओवर में नई गेंद के साथ स्टार्क ने पाकिस्तान के ओपनर अब्दुल्ला शफीक को ऐसी 'इन-स्विंगर' फेंकी, जिसे वो बिल्कुल भी समझ नहीं पाए और पलक झपकते ही गेंद से स्टंप पर मौजूद गिल्लियां बिखेर दीं. स्टार्क की शानदार गेंद का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है. 


वीडियो में देखा जा सकता है कि स्टार्क नई गेंद के साथ पारी का पहला ओवर लेकर आते हैं. इस दौरान स्लिप में कुल चार खिलाड़ी मौजूद होते हैं, लेकिन स्टार्क उन्हें कोई जहमत न देते हुए सीधे डंडो पर अटैक कर गिल्लियों को ज़मीन पर बिखेर देते हैं. वीडियो में दिखाई देते हैं कि गेंद करीब स्टंप की लाइन में होती है, लेकिन टप्पा खाने के बाद एकदम से अंदर की तरफ मुड़ जाती है और सीधे स्टंप को हिट करती है. अब्दुल्ला शफीक भी इस गेंद को समझने में पूरी तरह नाकाम रहते हैं. 


जब वीडियो को स्लोमोशन में दिखाया जाता है तो साफ तौर पर देखा जा सकता है कि स्टार्क गेंद को रिलीज करते वक़्त सीम को फाइनलेग की तरफ पुश करते हैं, जिससे उन्हें शानदार इन-स्विंग मिलती है. गेंद पड़ने के बाद बड़ी ही तेज़ी से कांटा बदलती है. 






तीसरे दिन तक ऐसा रहा टेस्ट का हाल 


पाकिस्तान टीम अपनी दूसरी पारी में बैटिंग कर रही है. दिन खत्म होने तक पाकिस्तान ने 7 विकेट पर 68 रन बोर्ड पर लगा लिए हैं. क्रीज़ पर मोहम्मद रिज़वान और आमेर जमाल मौजूद है. दिन खत्म होने तक पाकिस्तान ने 82 रनों की बढ़त हासिल कर ली थी.  


 


ये भी पढ़ें...


Watch: डेविड वॉर्नर को मिल गई उनकी खोई हुई बैगी ग्रीन कैप, वीडियो शेयर कर फैंस को दी गुड न्यूज़