Mitchell Starc Set To Miss First Test Against India: भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, टीम के मुख्य तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में नहीं खेलेंगे. उन्होंने खुद इस बात की पुष्टि की है. 


ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने पुष्टि की है कि वह भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे, क्योंकि वह उंगली की चोट से जूझ रहे हैं. स्टार्क को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट में अपने बाएं हाथ की उंगली पर चोट लगी थी और फिर वह सीरीज के आखिरी मैच में नहीं खेल सके थे. 


'पहला टेस्ट जीतकर हम दिल्ली में मिलेंगे'


मिचेल स्टार्क से उनकी फिटनेस के बारे में पूछा गया तो तेज गेंदबाज ने कहा, "मैं ठीक होने की कगार पर हूं, अभी भी कुछ ह़फ्ते और फिर शायद दिल्ली में खिलाड़ियों से मिलेंगे. उम्मीद है कि पहला टेस्ट जीतकर दिल्ली पहुंचेंगे."


भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट 09 से 13 फरवरी तक नागपुर में और दूसरा टेस्ट 17 से 21 फरवरी तकनई दिल्ली में खेला जाना है. स्टार्क के अलावा, कैमरून ग्रीन भी प्रोटियाज पर बॉक्सिंग डे टेस्ट जीत के बाद से उंगली की समस्या से जूझ रहे हैं. हालांकि, ऑस्ट्रेलियाई कोच एंड्रयू मैकडॉनल्ड ने कहा कि ग्रीन को सीरीज के शुरुआती मैच से पहले अपनी फिटनेस साबित करने का हर मौका दिया जाएगा. 


मैकडॉनल्ड के हवाले से कहा गया, उन्हें खारिज नहीं किया गया है. हम सिर्फ यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि हम अपने सभी खिलाड़ियों को सफलता के लिए तैयार करें और उन्हें फिटनेस साबित करने का पूरा मौका मिले. 


भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम- पैट कमिंस (कप्तान), एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरून ग्रीन, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, लांस मॉरिस, टोड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), मिशेल स्टार्क, मिशेल स्वेपसन और डेविड वॉर्नर.


बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज का शेड्यूल


9-13 फरवरी- पहला टेस्ट
17-21 फरवरी- दूसरा टेस्ट
1-5 मार्च- तीसरा टेस्ट
9-13 मार्च- चौथा टेस्ट