Mitchell Starc On Retirement: कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर आईपीएल टाइटल जीता. कोलकाता नाइट राइडर्स की जीत में तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क का अहम योगदान दिया. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मिचेल स्टार्क ने 3 ओवर में 14 रन देकर 2 विकेट लिए. इस शानदार प्रदर्शन के लिए मिचेल स्टार्क को प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड से नवाजा गया. बहरहाल, इसके बाद मिचेल स्टार्क ने अपने करियर और रिटायरमेंट पर बात रखी. मिचेल स्टार्क ने कहा कि पिछले तकरीबन 9 सालों से ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट को तवज्जो देता रहा, आईपीएल खेलता रहा, इसके अलावा अपनी वाइफ को वक्त देता रहा.


जल्द वनडे फॉर्मेट को अलविदा कहेंगे मिचेल स्टार्क!


मिचेल स्टार्क आगे कहते हैं कि मैं निश्चित तौर पर अपने रिटायरमेंट के करीब हूं, किसी एक फॉर्मेट को अलविदा कह सकता हूं. दरअसल, वनडे वर्ल्ड कप में काफी वक्त है, लिहाजा मुझे नहीं पता कि उस वक्त हालात क्या होंगे? क्या मैं खेल पाउंगा या नहीं... लेकिन फ्रैंचाइज क्रिकेट निश्चित तौर पर खेलता रहूंगा, लेकिन वनडे फॉर्मेट को अलविदा कहना पड़ सकता है. साथ ही उन्होंने कहा कि आईपीएल में खेलने का फायदा टी20 वर्ल्ड कप में मिलेगा. इस टूर्नामेंट में खेलना यादगार अनुभव रहा. इस सीजन मिचेल स्टार्क ने 13 मैचों में 26.12 की एवरेज से विपक्षी टीम के 17 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया.


तीसरी बार चैंपियन बनी कोलकाता नाइट राइडर्स


बताते चलें कि श्रेयस अय्यर की अगुवाई में कोलकाता नाइट राइडर्स ने तीसरी बार आईपीएल टाइटल अपने नाम किया. इससे पहले दोनों बार कोलकाता नाइट राइडर्स की चैंपियन टीम के कप्तान गौतम गंभीर थे. इस वक्त गौतम गंभीर मेंटर की भूमिक में हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहली बार आईपीएल 2012 जीता था. इसके बाद गौतम गंभीर ने आईपीएल 2014 में कामयाबी दोहराई. लेकिन आईपीएल 2014 के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स को तकरीबन 10 सालों तक कामयाबी नहीं मिली, लेकिन श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाड़ियों ने 10 साल के सूखे को खत्म कर दिया. इस तरह कोलकाता नाइट राइडर्स तीसरी बार चैंपियन बनी.


ये भी पढ़ें-


'कोई भारतीय खिलाड़ी नहीं कहेगा कि वह थका है, क्योंकि IPL...', टीम इंडिया पर ये क्या बोल गए वसीम अकरम!