Mitchell Starc On IPL: ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने आईपीएल को लेकर बड़ा बयान दिया है. दरअसल, स्टार्क ने हमेशा फ्रेंचाइजी लीग से ज्यादा इंटरनेशनल क्रिकेट को तवज्जो दी है. हालांकि, अब वह करीब 8 साल के अंतराल के बाद भारत की फ्रेंचाइजी लीग (इंडियन प्रीमियर लीग) में खेलते दिखेंगे. हालांकि, स्टार्क को इतने साल तक आईपीएल से दूर रहने का अफसोस नहीं है. उन्होंने इसके पीछे की वजह भी बताई है. 


ऑस्ट्रेलिया के सीनियर तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने स्वीकार किया कि उन्होंने इंटरेनशनल क्रिकेट को प्राथमिकता देने के लिए अतीत में आईपीएल की लुभावनी पेशकश ठुकराईं, जिससे उन्हें अपने खेल में सुधार करने में मदद मिली. पिछले हफ्ते हुई नीलामी में दो बार के चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स ने मिचेल स्टार्क को 24 करोड़ 75 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा. अब 2015 के बाद पहली बार है जब स्टार्क आईपीएल का हिस्सा बनेंगे. 


मिचेल स्टार्क ने कहा कि आईपीएल के दौरान ब्रेक से उन्हें तरोताजा होने और अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों के लिए फिट रहने में मदद मिली. ‘एएपी’ ने स्टार्क के हवाले से कहा, "एक तरह के क्रिकेट कार्यक्रम को व्यवस्थित करना ही काफी कठिन है, एक साथ दो की बात तो छोड़ ही दो. इसलिए मैंने हमेशा क्रिकेट से दूर वाइफ एलिसा के साथ समय बिताया है या परिवार के साथ समय बिताया है. ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के लिए तैयार और फिट रहने के लिए अपने शरीर को तरोताजा रखा."


उन्होंने आगे कहा, "मुझे इसका कोई अफसोस नहीं है. मुझे लगता है कि इससे निश्चित रूप से मेरे टेस्ट क्रिकेट को मदद मिली है. पैसा हमेशा अच्छा होता है और निश्चित रूप से इस साल भी था, लेकिन मैंने हमेशा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को प्राथमिकता दी है और मुझे लगता है कि इससे मेरे खेल को मदद मिली है."


आईपीएल में स्टार्क पिछली बार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के साथ थे. वह आईपीएल में अब तक सिर्फ इसी टीम की ओर से खेले हैं. बेंगलोर ने 2014 में स्टार्क को अनुबंधित किया था और उन्होंने अब तक 27 मैच में 7.17 की इकोनॉमी दर से 34 विकेट लिए हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 15 रन देकर चार विकेट है.


यह भी पढ़ें-


IND vs SA: पहले टेस्ट के लिए सुनील गावस्कर ने चुनी टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन, इस बड़े खिलाड़ी को नहीं दी जगह