मेलबर्न: अपनी आग उगलती गेंदों से विरोधियों को एशेज़ में पस्त कर रहे आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क की दाहिनी एड़ी में खरोंच के कारण चौथे एशेज टेस्ट में खेलना संदिग्ध हो गया है. ये खबर सीरीज़ में क्लीन स्वीप का सपना देख रही ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं है.


स्टार्क ने वाका टेस्ट में ही वो गेंद फेंकी जिसे स्पिन दिग्गज ने बॉल ऑफ द एशेज करार दिया था. स्टार्क की इस गेंद पर 55 रन बनाकर खेल रहे इंग्लैंड के मिडिल ऑर्डर बैट्समैन जेम्स विन्सर क्लीन बोल्ड हो गए. पढ़ने में आपको ये बेहद आसान लग रहा होगा लेकिन स्टार्क ने जो गेंद डाली वो सदी में बार-बार देखने को नहीं मिलती.


अराउंड द विकेट गेंदबाजी कर रहे स्टार्क ने 144 किमी की रफ्तार से गेंद फेंकी जो पहले मिडिल स्टंप की ओर जाती दिखी, विन्स भी उधर ही खेलने गए लेकिन गेंद जब टप्पा खाई तो उसकी चाल बदल गई. एक बाएं हाथ का स्पिनर ही इस तरह की गेंद फेंक सकता है लेकिन स्टार्क ने वो भी कर दिखाया. टप्पा खाने के बाद गेंद ऑफ स्टंप की ओर 3.9 डिग्री घूमी और विन्स देखते रह गए. गेंद ऑफ स्टंप से टकराई नहीं बल्कि उसकी धज्जियां उड़ा दी. बेल्स किसी बंदुक से छूटी गोली की तरह दूर चली गई.


अब उन्ही स्टार्क के अगले मुकाबले में खेलने की स्थिती पर संकट के बादल छाए हुए हैं. क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने आज कहा कि स्टार्क टीम के साथ मेलबर्न जायेंगे. उन्हें पर्थ टेस्ट में चौथे दिन चोट लगी थी.


स्टार्क अभी तक इस श्रृंखला में 21.05 की औसत से 19 विकेट ले चुके हैं.