Mitchell Starc Record: ऑस्ट्रेलिया ने पहले वनडे में पाकिस्तान को 2 विकेट से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम 46.4 ओवर में 203 रनों पर सिमट गई. इस तरह ऑस्ट्रेलिया के सामने 204 रनों का लक्ष्य था. ऑस्ट्रेलिया ने 33.3 ओवर में 8 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने नई गेंद से घातक गेंदबाजी का नजारा पेश किया. मिचेल स्टार्क ने नई गेंद से पाकिस्तान के ओपनर सैम अयूब और अब्दुल्लाह शफीक को अपना शिकार बनाया. इसके साथ ही मिचेल स्टार्क ने खास मुकाम हासिल कर लिया है. मिचेल स्टार्क ने ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर वनडे मैचों में 100 विकेट लेने का बड़ा कारनामा किया.


ऑस्ट्रेलिया के लिए घरेलू सरजमीं पर वनडे मैचों में 100 विकेट लेने वाले मिचेल स्टार्क महज छठे गेंदबाज हैं. इससे पहले ब्रेट ली के अलावा ग्लेन मैक्ग्राथ, शेन वार्न, क्रैग मैकडरमॉट और स्टीव वॉ ने ऑस्ट्रेलिया के लिए घरेलू सरजमीं पर वनडे मैचों में 100 विकेट लेने का कारनामा किया है. अब इस खास फेहरिस्त में मिचेल स्टार्क शामिल हो गए हैं. वहीं, पहले वनडे में मिचेल स्टार्क ने 10 ओवर में 33 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किया. मिचेल स्टार्क ने ओपनर सैम अयूब और अब्दुल्लाह शफीक के अलावा मोहम्मद रिजवान को चलता किया. इस तरह मिचेल स्टार्क ने टॉप-3 बल्लेबाजों को आउट कर पाकिस्तान की कमर तोड़ दी.


बताते चलें कि पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान टीम ने 46.4 ओवर में 203 रनों का स्कोर बनाया. पाकिस्तान के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने सबसे ज्यादा 71 गेंदों पर 44 रनों की पारी खेली. नसीम शाह ने 39 गेंदों पर अहम 40 रन बनाए. जबकि बाबर आजम ने 44 गेंदों पर 37 रनों का योगदान दिया. पाकिस्तान के बल्लेबाजों को अच्छी शुरूआत मिली, लेकिन बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर सके. लिहाजा, पाकिस्तान बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहा. ऑस्ट्रेलिया ने 33.3 ओवर में 8 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया. ऑस्ट्रेलिया के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंग्लिश ने सबसे ज्यादा 49 रन बनाए. इसके अलावा अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने 44 रनों की पारी खेली.


ये भी पढ़ें-


PAK vs AUS: 'पनौती' बाबर आजम, वापस आते ही फिर हारा पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट से दी पटखनी