नई दिल्लीः ऑस्ट्रेलिया के सबसे खतरनाक गेंदबाजों में से एक मिचेल स्टार्क ने इंग्लैंड के खिलाफ एशेज से पहले अपनी खतरनाक गेंदबाजी के साथ विरोधी टीम को सकते में डाल दिया है. न्यू साउथ वेल्स की ओर से खेल रहे स्टार्क ने वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दोनों पारी में हैट-ट्रिक लेकर नया रिकॉर्ड अपने नाम किया है.

स्टार्क पिछले 40 साल में पहले और ऑस्ट्रेलिया की ओर से दूसरे गेंदबाज बने हैं जिन्होंने एक ही फर्स्ट क्लास मैच में डबल हैट-ट्रिक का अनोखा रिकॉर्ड बनाया है. दूसरी पारी में विरोधी टीम के गिरे सात विकेट तक स्टार्क के खाते में कोई विकेट नहीं था लेकिन अंत में स्टार्क ने वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया जेसेन बेहरेनडॉर्फ, डेविड मूडी और साइमन मैक्किन को आउट करते हुए हैट-ट्रिक पूरी की. स्टार्क ने मैच में कुल सात विकेट अपने नाम किए. स्टार्क की इस तूफानी गेंदबाजी की बदौलत न्यू साउथ वेल्स ने मैच को 171 रनों से अपने नाम किया.

स्टार्क की ये डबल हैट-ट्रिक भारत के खिलाफ संयुक्त इलेवन के खिलाड़ी अमीन लखानी के बाद आई है. उन्होंने 1978 में एक मैच की दोनों पारी में हैट-ट्रिक ली थी.

स्टार्क शेफील्ड शील्ड के इतिहास में एक ही मैच दो हैट-ट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं. ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर जिम्मी मैथ्यूज एकमात्र ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होंने एक टेस्ट मैच में दो हैट-ट्रिक ली हैं. उन्होंने यह करिश्मा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 1912 में मैनचेस्टर में किया था.

इस जोरदार प्रदर्शन से उन्होंने 23 नवंबर से शुरू हो रही एशेज से पहले बता दिया है कि क्यों उन्हें इस बार का मैच विनर कहा जा रहा है.