Mitchell Starc On IPL Comeback: आईपीएल 2015 सीजन में मिचेल स्टार्क आखिरी बार खेले थे. उस सीजन मिचेल स्टार्क रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा थे. लेकिन इसके बाद फिर 7 सीजन नहीं खेले. हालांकि, आईपीएल ऑक्शन 2018 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने मिचेल स्टार्क को खरीदा था, लेकिन वह खेल नहीं सके थे. बहरहाल, अब मिचेल स्टार्क ने बताया कि आईपीएल 2015 सीजन के बाद वह 7 सीजन तक क्यों नहीं खेले?
'मुझे इतने सालों तक नहीं खेलने का कोई अफसोस नहीं'
तकरीबन पिछले 7 सालों से आईपीएल नहीं खेलने पर मिचेल स्टार्क ने कहा कि यह मेरी खुद की च्वॉइस थी. मुझे इतने सालों तक नहीं खेलने का कोई अफसोस नहीं है. मुझे लगता है कि आईपीएल में नहीं खेलने से मेरा टेस्ट करियर बेहतर हुआ. बहरहाल, मुझे अपने फैसले पर बहुत खुशी है. साथ ही उन्होंने कहा कि जिस तरह ऑक्शन में टीमों ने मेरे लिए दीवानगी दिखाई, मैं इसके लिए शुक्रगुजार हूं, आगामी सीजन के लिए काफी उत्साहित हूं.
आईपीएल ऑक्शन में मिचेल स्टार्क पर हुई पैसों की बारिश...
बताते चलें कि पिछले दिनों आईपीएल ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने मिचेल स्टार्क पर 24.75 करोड़ खर्च कर अपनी टीम का हिस्सा बनाया. इस तरह मिचेल स्टार्क आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे प्लेयर बन गए. मिचेल स्टार्क की बेस प्राइज 2 करोड़ रुपए थी. दिल्ली कैपिटल्स ने मिचेल स्टार्क के लिए पहली बोली लगाई. इसके बाद मुंबई इंडियंस की इंट्री हुई. मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स बिडिंग करते रहे. जब कीमत 9.60 करोड़ रुपए हुई, फिर कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहली बोली लगाई. इसके बाद गुजरात टाइटंस की भी इंट्री हुई. कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस बिडिंग करते रहे, लेकिन अंततः कोलकाता नाइट राइडर्स ने 24.75 करोड़ रुपए में मिचेल स्टार्क को खरीद लिया.
ये भी पढ़ें-