ऑस्ट्रेलिया-पाकिस्तान के बीच कराची में खेले जा रहे टेस्ट मैच का तीसरा दिन बड़ा ही दिलचस्प रहा. पिछले दो दिनों से बेजान नजर आ रही पिच पर तीसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने नई जान फूंक दी. ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने पूरी पाक टीम को महज 148 रन पर समेट दिया.
मैच के शुरुआती दो दिनों में ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी के दौरान पिच से पाकिस्तानी गेंदबाजों को कोई मदद मिलती नहीं दिख रही थी. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने इसका फायदा उठाते हुए अपनी पहली पारी 9 विकेट खोकर 556 रन बनाकर घोषित की. इसके बाद जब ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की बारी आई तो पिच में जबरदस्त बदलाव देखा गया. ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने पाकिस्तान के विकटों की झड़ी लगा दी.
ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा कहर मिचेल स्टार्क ने बरपाया. इस बेजान पिच पर उन्होंने अपनी रिवर्स स्विंग से पाकिस्तानी मध्यक्रम को उखाड़ फेंका. पांचवे क्रम पर बल्लेबाजी करने उतरे फवाद आलम को पवेलियन भेजने वाली उनकी एक गेंद तो सोशल मीडिया पर जमकर छाई हुई है. उनकी इस बॉल में रिवर्स स्विंग और यॉर्कर का शानदार मिश्रण नजर आया. यह गेंद इस कदर कहर बरपाती हुई फवाद आलम के पैड से टकराई कि उन्हें कुछ पल्ले तक नहीं पड़ा. सोशल मीडिया पर यूजर्स स्टार्क की इस बॉल को शेयर कर बता रहे हैं कि फ्लेट पिच पर इस तरह रिवर्स स्विंग की जाती है.
कराची टेस्ट में तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में एक विकेट खोकर 81 रन बना लिए हैं. इस तरह कंगारूओं की पाकिस्तान पर कुल बढ़त 489 रन की हो चुकी है. संभव है कि ऑस्ट्रेलिया की टीम चौथे दिन के पहले सेशन में ही पारी घोषित कर पाकिस्तान को बल्लेबाजी के लिए बुला ले.
यह भी पढ़ें..
ये हैं IPL 2022 की सभी 10 टीमों के हेड कोच, बतौर खिलाड़ी कमाल का रहा है प्रदर्शन
चलते-चलते धड़ाम से पूल में गिर पड़े एलेक्स कैरी, खूब लगे ठहाके, पैट कमिंस ने शेयर किया वीडियो