(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के लिए अच्छी खबर!, इंदौर टेस्ट के लिए तैयार हैं तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क
Mitchell Starc: इंदौर टेस्ट से पहले कंगारू टीम के लिए अच्छी खबर है. दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क का इंदौर में खेलना तकरीबन तय है. हालांकि, मिचेल स्टार्क अब तक पूरी तरह फिट नहीं हैं
IND vs AUS 3rd Test, Mitchell Starc: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले दोनों टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम को हार का सामना करना. नागपुर के बाद दिल्ली टेस्ट में मेहमान टीम को हार का सामना करना पड़ा. वहीं, इस सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच 1 मार्च से इंदौर में खेला जाएगा. बहरहाल, इंदौर टेस्ट से पहले कंगारू टीम के लिए अच्छी खबर है. दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क का इंदौर टेस्ट में खेलना तकरीबन तय माना जा रहा है. हालांकि, मिचेल स्टार्क पूरी तरह रिकवर नहीं कर पाए हैं, लेकिन वह मैच खेलने के लिए तैयार हैं.
'मैं पूरी तरह रिकवर नहीं कर पाया हूं, लेकिन...'
नागपुर टेस्ट के बाद दिल्ली टेस्ट में मिचेल स्टार्क ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा नहीं थे, लेकिन अब इंदौर टेस्ट के लिए यह तेज गेंदबाज तैयार है. मिचेल स्टार्क ने कहा कि अब मैं बेहतर महसूस कर रहा हूं. पिछले दिनों मैं बेहतर महसूस नहीं कर रहा था, लेकिन अब ठीक है. मुझे नहीं लगता कि सौ फीसदी फिट हूं, लेकिन मैच खेलने के लिए काफी है, मैं मैच खेल सकता हूं. उन्होंने कहा कि गेंदबाजी के वक्त काफी अच्छा महसूस कर रहा हूं. साथ ही उन्होंने कहा कि यह कोई पहली बार नहीं होगा जब मैं पूरी तरह रिकवर नहीं होने के बावजूद मैच में उतरूंगा, मैंने पहले भी ऐसा किया है.
'स्पिनरों का रोल होगा अहम'
मिचेल स्टार्क ने कहा कि अगर सौ फीसदी फिट होने का इंतजार करूं तो मैं शायद 5-10 टेस्ट मैच ही खेल पाउंगा. उन्होंने कहा कि इस सीरीज में हमारे तेज गेंदबाजों के लिए चुनौतियां रही हैं, लेकिन स्पिनरों के कंधे पर बड़ी और अहम जिम्मेदारी है. हालांकि, नई गेंद से तेज गेंदबाज की भूमिका अहम हो जाती है. ऑस्ट्रेलिया तेज गेंदबाज ने कहा कि इस बात में कोई शक नहीं पहले दोनों टेस्ट मैच की तरह तीसरे टेस्ट में भी स्पिनरों का रोल काफ अहम होने वाला है, लेकिन मुझे पता है कि विपक्षी टीम के 20 खिलाड़ियों को आउट करने के लिए स्पिनरों के साथ-साथ मेरा भी रोल अहम है.
ये भी पढ़ें-
IND vs AUS: केएल राहुल के फॉर्म पर सौरव गांगुली का बयान, कहा- अगर आप परफॉर्म नहीं करोगे तो फिर...