Mitchell Starc Bowling IND vs AUS 2nd Test: एडिलेड टेस्ट की पहली पारी में मिचेल स्टार्क की घातक गेंदबाजी की क्रिकेट जगत में खूब तारीफ हो रही है. उन्होंने विराट कोहली और यशस्वी जायसवाल समेत 6 बल्लेबाजों को आउट किया. अब बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी इतिहास में सबसे अधिक रन बनाने वाले बलेबाजों में से एक चेतेश्वर पुजारा ने स्टार्क के गेंदबाजी स्पेल की जमकर तारीफ की है. उन्होंने खासतौर पर उन दो विकेटों की तारीफ की जब स्टार्क ने शानदार सेट-अप करके विराट कोहली और केएल राहुल को आउट किया था.
एक शो पर चर्चा के दौरान चेतेश्वर पुजारा ने मिचेल स्टार्क की तारीफ करके कहा, "उनकी लाइन और लेंथ भी बहुत शानदार रही. उनकी स्विंग बहुत अच्छी है, लेकिन स्विंग तभी घातक सिद्ध होती है जब आप स्टंप्स पर गेंदबाजी करते हैं. उन्होंने फुल-लेंथ और शॉर्ट पिच गेंदबाजी भी की, लेकिन उन्होंने स्टंप्स की लाइन नहीं छोड़ी."
विराट कोहली और केएल राहुल के खिलाफ चाल
चेतेश्वर पुजारा ने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा कि जब गेंद पुरानी हो गई थी तब स्टार्क ने विराट कोहली और केएल राहुल को बढ़िया तरीके से सेट-अप किया. पुजारा ने कहा, "जब गेंद पुरानी हो गई थी तब विराट कोहली और केएल राहुल का सेट-अप बहुत शानदार रहा. उनके आंकड़े दर्शाते हैं कि वो टेस्ट क्रिकेट में अपनी सबसे बढ़िया फॉर्म में हैं, खासतौर पर भारत के खिलाफ. ये उनका भारत के खिलाफ पहला 5-विकेट हॉल था. उन्होंने शानदार गेंदबाजी की और उनका लेंथ में बदलाव भी बेहतरीन रहा."
याद दिला दें कि मिचेल स्टार्क ने शॉर्ट लेंथ पर गेंद डाल कर केएल राहुल को नाथन मैकस्वीनी के हाथों कैच करवाया था. राहुल की पारी 37 के स्कोर पर समाप्त हुई. विराट कोहली पर नजर डालें तो स्टार्क की गेंद पर कोहली का कैच स्लिप में खड़े स्टीव स्मिथ ने लपका था.
यह भी पढ़ें: