IPL 2024 Mitchell Starc: मिचेल स्टार्क को हर गेंद के मिलेंगे 7.3 लाख रुपये, PSL के सबसे महंगे खिलाड़ी से ज्यादा होगी एक मैच की फीस
KKR: मिचेल स्टार्क को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 24.75 करोड़ में खरीदा. लेकिन क्या आप जानते हैं आईपीएल में मिचेल स्टार्क के 1 बॉल की कीमत क्या होगी? साथ ही PSL की तुलना में कितनी बड़ी राशि है?
![IPL 2024 Mitchell Starc: मिचेल स्टार्क को हर गेंद के मिलेंगे 7.3 लाख रुपये, PSL के सबसे महंगे खिलाड़ी से ज्यादा होगी एक मैच की फीस Mitchell Starc Sold To KKR At 24.75 Cr Became Most Expensive Player Of IPL Auction History IPL 2024 Mitchell Starc: मिचेल स्टार्क को हर गेंद के मिलेंगे 7.3 लाख रुपये, PSL के सबसे महंगे खिलाड़ी से ज्यादा होगी एक मैच की फीस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/20/96cc2fe204c6c1238c5bae47669c70311703052505680428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IPL vs PSL Salary: कोलकाता नाइट राइडर्स ने मिचेल स्टार्क को रिकॉर्ड 24.75 करोड़ में खरीदा. इस तरह मिचेल स्टार्क आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे प्लेयर बन गए. लेकिन क्या आप जानते हैं आईपीएल में मिचेल स्टार्क के 1 बॉल की कीमत क्या होगी? साथ ही पाकिस्तान सुपर लीग की तुलना में कितनी बड़ी राशि है? दरअसल, आईपीएल में मिचेल स्टार्क की हर गेंद की कीमत 7.3 लाख रुपये होगी. वहीं, आईपीएल में खिलाड़ियों को मिले पैसों की तुलना में पाकिस्तान सुपर लीग की सैलरी बहुत कम है.
आईपीएल सैलरी के सामने PSL कहां है?
आईपीएल में मिचेल स्टार्क के 1 मैच की फीस पाकिस्तान सुपर लीग के सबसे महंगे प्लेयर से ज्यादा है. पाकिस्तान सुपर लीग के सबसे महंगे प्लेयर की सैलरी 1.4 करोड़ रुपए है. इस सैलरी की तुलना मिचेल स्टार्क को मिलने वाले पैसों से करें तो यह ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी आईपीएल के महज 1 मैच से इतना पैसा कमा लेगा. मिचेल स्टार्क के 1 मैच की फीस 1.7 करोड़ रुपए होगी. वहीं, आईपीएल में मिचेल स्टार्क की हर गेंद की कीमत 7.3 लाख रुपये होगी. हालांकि, अगर कोई मैच बारिश की वजह से या किसी और वजह से रद्द हो जाता है, तो यह कीमत बदल जाएगी.
आईपीएल ऑक्शन में पहली बार 20 करोड़ के पार हुई बिडिंग
इससे पहले मंगलवार को आईपीएल ऑक्शन का आयोजन हुआ. कोलकाता नाइट राइडर्स ने मिचेल स्टार्क पर 24.75 करोड़ खर्च कर अपनी टीम का हिस्सा बनाया. वहीं, पैट कमिस को सनराइजर्स हैदराबाद ने 20.50 करोड़ में खरीदा. दरअसल, यह पहली बार हुआ जब आईपीएल ऑक्शन में किसी खिलाड़ी की कीमत 20 करोड़ के पार गई हो. इसके अलावा पिछले दिनों वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन रने वाले न्यूजीलैंड के डेरिल मिशेल को भी अच्छी कीमत मिली. चेन्नई सुपर किंग्स ने डेरिल मिशेल को तकरीबन 14 करोड़ में खरीदा.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)