T20 World Cup 2022: विश्व कप में अफगानिस्तान के खिलाफ नहीं खेलने से निराश थे मिचेल स्टार्क, जानिए वजह
Mitchell Starc : मिचेल स्टार्क अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 विश्व कप मैच में ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किए जाने से बेहद निराश थे. इस मैच को ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ 4 रन के अंतर से जीता.
Mitchell Starc On AUS vs AFG T20 World Cup Match: हाल ही में संपन्न हुए टी20 वर्ल्ड कप में 4 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच मैच खेला गया था. सेमीफाइनल में एंट्री करने के लिए यह मुकाबला कंगारू टीम को भारी अंतर से जीतना अनिवार्य था. टी20 विश्व कप 2022 में यह कंगारू टीम का अंतिम ग्रुप मैच था. इस महत्वपूर्ण मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन में टीम के स्टार गेंदबाज मिचेल स्टार्क को शामिल नहीं किया गया. स्टार्क आज भी उस दर्द से उबर नहीं पाए हैं. वह टीम के इस फैसले से काफी निराश थे कि आखिर उन्हें अफगानिस्तान के खिलाफ मैच की प्लेइंग इलेवन में जगह क्यों नहीं दी गई? इस मामले पर उन्होंने मुख्य चयनकर्ता जॉर्ज बैली से भी बात की थी.
ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल मैच में मिल सकती थी एंट्री
ऑस्ट्रेलिया अपने आखिरी ग्रुप मैच में अगर अफगानिस्तान को भारी अंतर से हरा देता तो उसे सेमीफाइऩल में एंट्री मिल जाती. इस मुकाबले में कंगारू टीम को सिर्फ 4 रन से जीत मिली थी. इसके बाद इंग्लैंड ने श्रीलंका को हराकर बेहतर नेट रन रेट के चलते अंतिम चार में दस्तक दी. जबकि ऑस्ट्रेलिया के लिए टी20 विश्व कप सेमीफाइऩल के दरवाजे बंद हो गए. स्टार्क ने खुलासा किया है कि इस महत्वपूर्ण मैच में उन्हें मौका न दिए जाने के चलते उन्होंने चीफ सिलेक्टर जॉर्ज बैली से बात की. इस विषय पर स्टार्क ने अपना मजबूत पक्ष रखा. दोनों के बीच अच्छी बातचीत हुई. लेकिन टीम मैनेजमेंट के दिमाग में अलग-अलग चीजें चल रही थीं. स्टार्क का मानना था कि अगर उन्हें मौका मिलता तो वह अफगानिस्तान को सस्ते में समेटने की भरसक कोशिश करते.
बेहतरीन फॉर्म में हैं स्टार्क
टी20 विश्व कप 2022 में मिचेल स्टार्क ने तीन मैच खेले जिनमें वह 3 विकेट ही ले पाए थे. शायद इसी प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में मौका नहीं दिया गया. लेकिन मौजूदा समय में इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही वनडे सीरीज में स्टार्क जबरदस्त फॉर्म में हैं. दूसरे एकदिवसीय मैच में उन्होंने इंग्लिश टीम के विरुद्ध घातक गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट चटकाए थे. इस मुकाबले में बेहतरीन गेंदबाजी करने के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया. वह पिछले 2 वनडे मैचों में पांच विकेट ले चुके हैं. उनकी धारदार गेंदबाजी के चलते ऑस्ट्रेलिया तीन वनडे मैचों की सीरीज में 2-0 की निर्णायक बढ़त ले चुका है.