भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व टी20 कप्तान मिताली राज ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया है. मिताली ने भारतीय टीम का 32 टी20 में नेतृत्व किया है जिसमें तीन महिला वर्ल्ड टी20 वर्ल्ड कप भी शामिल है. इसमें साल 2012 श्रीलंका, साल 2014 बांग्लादेश और साल 2016 भारत शामिल हैं. वो भारत की पहली ऐसी कप्तान हैं जिन्होंने पहली महिला टी20 जिसका आयोजन साल 2006 में उसकी कप्तानी की थी. उस दौरान टीम ने इंग्लैंड को मात दी थी.


मिताली इसके बाद 88 मैच और खेल चुकी है जहां उन्होंने कुल 2364 रन बनाए हैं जो किसी भारतीय महिला द्वारा टी20 में सबसे ज्यादा रन हैं. मिताली पहली ऐसी भारतीय महिला क्रिकेटर हैं जिन्होंने टी20 में 2000 रन बनाए हैं.



मिताली राज ने कहा कि, '' मैं भारतीय महिला क्रिकेट टीम का साल 2006 से नेतृत्व कर रही हूं. अब मैं टी20 से रिटायर होना चाहती हूं क्योंकि मैं अब अपनी एनर्जी को साल 2021 के वनडे वर्ल्ड कप के लिए बचा कर रखना चाहती हूं. मेरा सपना है कि मैं अपने देश के लिए एक वर्ल्ड कप जीतूं. मेरे क्रिकेट करियर के सपोर्ट के लिए मैं बीसीसीआई का धन्यवाद करना चाहती हैं. मैं भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए शुभकामनाए देना चाहती हूं.''