भारतीय कप्तान मिताली राज बोलीं, 'महिलाओं के लिए भी हो आईपीएल'
मिताली राज ने रविवार को महिलाओं के लिये इंडियन प्रीमियर लीग शुरू करने का समर्थन किया जबकि पहले वह इसके पक्ष में नहीं थीं.
इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज़ के पहले मुकाबले को शानदार तरीके से जीतने के बाद भारतीय महिला टीम की कप्तान मिताली राज का आत्मविश्वास बढ़ गया है. इसी बढ़े आत्मविश्वास के साथ उन्होंने ये कहा है कि भारत में महिलाओं के लिए भी आईपीएल की व्यवस्था होनी चाहिए.
मिताली राज ने रविवार को महिलाओं के लिये इंडियन प्रीमियर लीग शुरू करने का समर्थन किया जबकि पहले वह इसके पक्ष में नहीं थीं.
मिताली ने विश्व चैम्पियन इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे से पहले आज कहा, ‘‘मुझे वनडे विश्व कप से पहले ऐसा ही लगता था. उस समय व्यक्तिगत खिलाड़ियों के रूप में खिलाड़ियों का कद वनडे विश्व कप जितना बड़ा नहीं था जहां लोग समझने लगे कि भारतीय महिला क्रिकेट क्या है और कौन खिलाड़ी टीम में खेलती हैं.’’
उन्होंने कहा, ‘‘एक या दो साल से लोग अब दो-तीन खिलाड़ियों से ज्यादा को जानते हैं. वे टीम की अन्य खिलाड़ियों को पहचानते हैं और अब आईपीएल में आने का सही समय होगा क्योंकि टी20 भी ऐसा प्रारूप है जिसमें आईसीसी महिला क्रिकेट को बढ़ाने के बारे में सोच रही है.’’
महिलाओं के 50 ओवर विश्व कप में भारतीय टीम फाइनल में पहुंची थी, जिसमें वह इंग्लैंड से करीबी मुकाबले में हार गयी थी.