मिताली राज ने रचा इतिहास, सचिन तेंदुलकर के बेहद ही खास रिकॉर्ड की बराबरी की
रविवार से भारतीय महिला क्रिकेट टीम और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत होने जा रही है. इस मैच में मैदान में उतरने से पहले मिताली ने सचिन तेंदुलकर के बेहद ही खास रिकॉर्ड की बराबरी कर इतिहास रच दिया है.
भारतीय महिला टीम की कप्तान मिताली राज इतिहास रचने जा रही हैं. मिताली राज दुनिया के सबसे महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर के एक बेहद ही खास रिकॉर्ड की बराबरी पर पहुंच गई हैं. मिताली राज जब रविवार को मैदान पर उतरेंगी तो वह सचिन तेंदुलकर के बाद 22 साल तक एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाली दूसरी क्रिकेटर बन जाएंगी.
सचिन तेंदुलकर का इंटरनेशनल करियब बेहद लंबा रहा है. सचिन तेंदुलकर ने 22 साल और 91 दिनों तक इंटरनेशनल क्रिकेट खेला है. मिताली राज भी इंटरनेशनल क्रिकेट में 22 साल पूरे कर चुके हैं. मिताली राज रविवार को इंग्लैंड के कप्तान हीथर नाइट के खिलाफ टॉस के लिए बाहर जाएंगी तो वह अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में 22 साल एक दिन पूरा कर चुकी होंगी.
सचिन तेंदुलकर की तरह मिताली राज ने भी बेहद ही कम उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी जगह बना ली थी. 38 साल की मिताली ने 26 जून, 1999 को आयरलैंड के खिलाफ मिल्टन कीन्स में पदार्पण किया था. उस वक्त मिताली राज की उम्र केवल 16 साल थी.
मिताली राज के नाम हैं तमाम बड़े रिकॉर्ड
22 साल के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर के दौरान मिताली राज ने बल्लेबाजी के तमाम बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. उन्होंने 214 महिला एकदिवसीय मैचों में सात शतकों और 55 अर्धशतकों के साथ 7,098 रन बनाए हैं. जोधपुर में जन्मी यह महिला क्रिकेट में 6,000 से अधिक एकदिवसीय रन बनाने वाली एकमात्र खिलाड़ी हैं. उन्होंने 2364 टी20 अंतरराष्ट्रीय रन भी बनाए हैं.
मिताली राज ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 22 साल पूरे करने पर खुसू जाहिर की है. इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज की शुरुआत से पहले मिताली ने कहा, ''मुझे मेरे करियर पर बधाई संदेश प्राप्त करना अच्छा लगता है.''
बता दें कि रविवार को इंडिया और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का आगाज होने जा रहा है. इससे पहले दोनों टीमों के बीच खेला गया एकमात्र टेस्ट ड्रॉ रहा था.
WI Vs SA: टी20 सीरीज के लिए आंद्रे रसेल की हुई टीम में वापसी, इन दिग्गज खिलाड़ियों को मिली जगह