हैदराबाद: महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज को रेल मंत्रालय ने उनकी पदोन्नति देकर दक्षिण मध्य रेलवे के मुख्यालय हैदराबाद में ओएसडी (खेल) का पद दिया है.



दक्षिण मध्य रेलवे को रेलवे बोर्ड द्वारा भेजे गये पत्र के अनुसार, ‘‘मिताली राज जो दक्षिण मध्य रेलवे में मुख्य कार्यालय अधीक्षक थी, उन्हें महिला विश्व कप में भारतीय टीम के प्रदर्शन को देखते हुए समय से पहले पदोन्नति देकर ग्रुप बी में ओएसडी (खेल) का पद देने के लिये रेल मंत्री की मंजूरी दी जाती है. ’’ 



कप्तान मिताली राज से पहले टीम के खिलाड़ी हरमनप्रीत कौर और सुषमा वर्मा को भी राज्य सरकार के द्वारा डीएसपी के पद पर नौकरी का प्रस्ताव दिया है.



मिताली राज की अगुवाई वाली भारतीय टीम फाइनल में इंग्लैंड से नौ रन से हार गयी थी. भारतीय इससे पहले साल 2005 में फाइनल में पहुंची थी जहां उसे ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था.