भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सीनियर खिलाड़ी मिताली राज ने बीते दिन यानी रविवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में एक बेहद ही अनोखा और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. दरअसल, मिताली ने सबसे लंबे वनडे करियर के रिकॉर्ड में श्रीलंका के पूर्व दिग्गज सनथ जयसूर्या को पीछे छोड़ दिया है.


मिताली अब सबसे ज्यादा समय तक वनडे क्रिकेट खेलने वाली विश्व की दूसरी क्रिकेटर बन गई हैं. इस लिस्ट में पहले नंबर पर पूर्व भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर का नाम है. दिसंबर 1989 में डेब्यू करने वाले सचिन ने 22 साल 91 दिन वनडे क्रिकेट खेला.


जून 1999 में मिताली ने किया था वनडे डेब्यू


गौरतलब है कि मिताली राज ने अपना वनडे इंटरनेशनल डेब्यू 26 जून, 1999 को आयरलैंड के खिलाफ किया था. अब उनका वनडे करियर 21 साल 254 दिन का हो गया है. वह सनथ जयसूर्या को पीछे छोड़ सबसे ज्यादा समय तक वनडे क्रिकेट खेलने वाली विश्व की दूसरी क्रिकेटर बन गई हैं. जयसूर्या ने 21 साल 184 दिन वनडे क्रिकेट खेला था.


बता दें कि कोरोना महामारी के कारण भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पिछले एक साल से कोई मैच नहीं खेला था. इसी कारण जब लंबे अंतराल के बाद भारतीय महिला टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लखनऊ में पहला मैच खेला तो मिताली के नाम यह बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो गया.


ऐसा रहा है मिताली का इंटरनेशनल करियर


मिताली ने भारत के लिए 210 वनडे मैचों में 50.64 की औसत से 6938 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 54 अर्धशतक और सात शतक निकले हैं. वहीं 10 टेस्ट में मिताली ने 51.00 की औसत से 663 रन बनाए हैं. टेस्ट में उनका सर्वाधिक स्कोर 214 रन है. इसके अलावा उन्होंने 89 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 2364 रन बनाए हैं. इस फॉर्मेट में उनके बल्ले से 17 अर्धशतक निकले हैं.


यह भी पढ़ें- 


IPL 2021: जानें मुंबई इंडियंस का पूरा शेड्यूल, टीम और जरूरी बातें