Coronavirus: मिताली राज मदद के लिए आगे आईं, 10 लाख रुपये दान देने का एलान किया
Coronavirus: मिताली राज के अलावा सोमवार को टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने भी प्रधानमंत्री राहत कोष में मदद करने की जानकारी दी.
Coronavirus: भारत के खिलाड़ी कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में मदद के हाथ आगे बढ़ा रहे हैं.नभारतीय महिला वनडे टीम की कप्तान मिताली राज ने कोरोनावायरस से लड़ने के लिए 10 लाख रुपये दान दिए हैं. मिताली ने प्रधानमंत्री राहत कोष में पांच लाख रुपये और तेलंगाना मुख्यमंत्री राहत कोष में भी पांच लाख रुपये दान किए हैं.
मिताली ने टिवटर पर कहा, "हमें साथ मिलकर इस आपदा से अपने देश को बाहर निकालना होगा. मैं प्रधानमंत्री राहत कोष में पांच लाख रुपये और तेलंगाना मुख्यमंत्री राहत कोष में भी पांच लाख रुपये दान करती हूं. "
इससे पहले, भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी दीप्ति शर्मा ने भी पश्चिम बंगाल आपातकालीन राहत कोष में 50000 रुपये दान किए.
विराट कोहली भी आगे आए
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने भी सोमवार को कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में मदद देने का एलान किया. विराट कोहली ने ट्वीट के जरिए जानकारी दी कि उन्होंने और अनुष्का शर्मा ने प्रधानमंत्री केयर फंड में सहयोग देने का फैसला किया है. विराट कोहली ने खुद को दान दी गई राशि के बारे में जानकारी नहीं दी, लेकिन सूत्रों के मुताबिक उन्होंने 3 करोड़ रुपये दान दिए हैं.
सचिन-गांगुली भी कर चुके हैं सहयोग
कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में सचिन तेंदुलकर ने शुक्रवार को 50 लाख रुपये देने का एलान किया था. वहीं सौरव गांगुली भी 50 लाख रुपये के चावल बांटने का एलान कर चुके हैं. इसके अलावा टीम इंडिया के लगभग सभी खिलाड़ी कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में लोगों को वीडियो संदेश के जरिए सावधान रहने की हिदायत दे रहे हैं.
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने पीएम मोदी के राहत कोष में दान की रकम, कहा- दिल टूट गया