नई दिल्ली/डर्बी: इंग्लैंड, वेस्टइंडीज़ और पाकिस्तान जैसी टीमों को धूल चटाने के बाद भारतीय टीम महिला क्रिकेट विश्वकप की अंकतालिका में सर्वोच्च स्थान पर काबिज़ है. आज भारतीय टीम का बड़ा मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ खेला जाना है. जिसमें जीत के साथ ही लगभग टीम इंडिया सेमीफाइनल में जगह बनाने में कामयाब हो जाएगी.
टीम इंडिया के इस धमाकेदार प्रदर्शन में कप्तान मिताली राज का बड़ा योगदान है. अगर कप्तान आज एक और दमदार पारी खेलती हैं तो वो क्रिकेट जगत का एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लेंगी. इतना ही नहीं वो महिला क्रिकेट की सचिन भी जाएंगी. मिताली अगर आज 87 रन बनाने में कामयाब होती हैं तो वो महिला क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाली खिलाड़ी बन जाएंगी. इसके साथ ही अगर वो 94 रन बनाने में सफल रही तो वो महिला क्रिकेट में 6000 रन पूरे करने वाली पहली महिला क्रिकेटर भी बन जाएंगी.
महिला क्रिकेट के इतिहास में सर्वाधिक 5992 रन बनाने का रिकॉर्ड इंग्लैंड की दिग्गज बल्लेबाज़ चारलेट एड्वर्ड्स के नाम है. जिसके बाद दूसरे पायदान पर भारत की मिताली राज काबिज़ हैं.
हाल ही में मिताली ने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ अर्धशतक लगाकर लगातार 7 अर्धशतक बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाया था. इस अर्धशतक के साथ मिताली महिला क्रिकेट में 47 अर्धशतक पूरे करने वाली पहली महिला खिलाड़ी बनी थी.
मिताली राज का बल्ला इस टूर्नामेंट में भी अब तक चला है. उन्होंने अब तक खेले कुल 3 मैचों में 125 रन बनाए.
भारत और श्रीलंका के बीच मुकाबला आज दोपहर 3 बजे से डर्बी में खेला जाएगा. भारतीय टीम शानदार 3 जीत के साथ अंकतालिका में पहले पायदान पर है. वहीं श्रीलंकाई टीम अपने तीनों मुकाबले हारकर छठे पायदान पर है.
मिताली ने साल 1999 में भारतीय टीम के लिए अपने करियर का आगाज़ किया था. तब से अब तक उन्होंने कुल 180 मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्होंने 51.80 के बेमिसाल औसत से रन बनाए हैं. वहीं मिताली के नाम 47 अर्धशतक समेत 5 शतक भी शामिल हैं.