नई दिल्ली: भारतीय महिला क्रिकेटर मिताली राज (Mithali Raj) का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह साड़ी पहनकर क्रिकेट खेलते हुए दिखाई दे रही हैं. मिताली ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है.
मिताली ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, "प्रत्येक साड़ी बहुत कुछ कहती है. यह आपको कभी भी आपको फिट होने के लिए नहीं कहती. चलिए इस वीमेन-डे (इंटरनेशनल विमेंस-डे 2020) एक अनमोल चीज की शुरूआत करते हैं. इस वीमेन-डे अपनी शर्तों पर जीना शुरू करते हैं."
मिताली के इस वीडियो को अब तक लाखों की संख्या में लोग देख चुके हैं और उनके इस वीडियो की जमकर तारीफ कर रहे हैं. यह एक प्रमोशनल वीडियो है. मिताली वीडियो में साड़ी और बिंदी के साथ हेलमेट लगाकर क्रीज पर खड़े होकर शॉट्स लगाते हुए नजर आ रही हैं. मिताली का ये खास अंदाज उनके फैन्स को बेहद पसंद आ रहा है. बता दें कि मिताली ने पिछले साल ही टी-20 क्रिकेट से संन्यास ले लिया था.
मिताली राज ने भारतीय टीम के फाइनल में पहुंचने पर टीम इंडिया को बधाई दी. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'एक भारतीय होने के नाते मैं बहुत ही उत्साहित हूं कि भारतीय महिला टीम फाइनल में पहुंच गई है. लेकिन क्रिकेटर के तौर पर मैं इंग्लैंड की टीम का दर्द समझ सकती हूं. मैं कभी खुद को या अपनी टीम को ऐसी परिस्थिति में नहीं देखना चाहूंगी, लेकिन नियम ऐसे ही होते हैं. बधाई लड़कियों, यह बड़ी बात है.'
बता दें कि 8 मार्च को आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया और भारत की टीमें आमने-सामने होंगी. जो इस मुकाबलों को जीतेगा खिताब अपने नाम कर लेगा.
ये भी पढ़ें:
महिला क्रिकेट का महामुकाबला: 8 मार्च को खिताब के लिए भिड़ेंगे इंडिया और ऑस्ट्रेलिया