Mithali Raj Retirement: मिताली के नाम दर्ज हैं कई बड़े रिकॉर्ड्स, सचिन से भी लंबा रहा वनडे करियर
Mithali Raj announced retirement: मिताली ने आज अपने 23 साल के इंटरनेशनल करियर को अलविदा कहा. उन्होंने अपने करियर में कई उपलब्धियां हासिल कीं. वह वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला क्रिकेटर हैं.
Mithali Raj record: इंडियन वुमेंस क्रिकेट की दिग्गज खिलाड़ी मिताली राज (Mithali Raj) ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. 1999 में महिला वनडे में डेब्यू करने वाली मिताली ने आज अपने 23 साल के इंटरनेशनल करियर को अलविदा कहा. मिताली ने 23 साल के करियर में कई उपलब्धियां हासिल कीं. वह वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला क्रिकेटर हैं. उनका वनडे करियर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) से भी लंबा रहा.
कई पुरस्कार व सम्मान मिले
मिताली ने 1999 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था. उन्होंने अपना पहला मैच आयरलैंड के खिलाफ खेला था. वहीं उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला इसी साल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में खेला था. शानदार प्रदर्शन के चलते उन्हें 2003 में अर्जुन पुरस्कार, 2017 में विजडन लीडिंग वुमन क्रिकेटर इन द वर्ल्ड पुरस्कार, 2015 में पद्म श्री और 2021 में खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
Captain. Legend. Inspiration! 🔝 👏@M_Raj03 - your contribution towards the game remains one of its kind and your impact is everlasting.🙌 🙌
— BCCI Women (@BCCIWomen) June 8, 2022
We wish you all the best for the journey ahead. 👍 👍 pic.twitter.com/8SQ9IVBOJz
पढ़ें मिताली के राज के प्रमुख रिकॉर्ड
मिताली राज एकदिवसीय और टी20 में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी हैं. वह छह वनडे विश्वकप खेलने वाली इकलौती महिला खिलाड़ी हैं. वह वनडे विश्वकप में सबसे ज्यादा 24 मैचों में कप्तानी करने वाली महिला खिलाड़ी हैं. उन्होंने इसी साल ऑस्ट्रेलिया की बेलिंडा क्लार्क (23 मैच) को पछाड़ा था. 2017 महिला क्रिकेट विश्वकप में उन्होंने लगातार 7 फिफ्टी जड़ी थीं. वह ऐसा करने वाली पहली महिला क्रिकेटर हैं.
विश्वकप में 1000 से ज्यादा रन
मिताली एक टीम के लिए लगातार सबसे ज्यादा वुमेंस ODI (109 मैच) खेलने वाली खिलाड़ी हैं. उन्होंने विश्वकप में 1000 से ज्यादा रन बनाए हैं. मिताली ऐसा करने वाली पहली भारतीय और पांचवीं महिला क्रिकेटर हैं. वह टी20 इंटरनेशनल में 2000 रन जड़ने वाली इकलौती भारतीय महिला क्रिकेटर हैं. इसके अलावा वह 20 से ज्यादा सालों तक खेलने वाली एक मात्र क्रिकेटर हैं.
टेस्ट क्रिकेट में जड़ा था दोहरा शतक
मिताली राज ने अपने करियर में 232 एक दिवसीय मुकाबले खेले हैं. वह 200 वनडे खेलनी वाली इकलौती महिला खिलाड़ी हैं. टेस्ट क्रिकेट में मिताली का सर्वाधिक स्कोर 214 रन है. इंग्लैंड के खिलाफ साल 2002 में उन्होंने यह पारी खेली थी. वह क्रिकेट के सबसे बड़े फॉर्मेट में दोहरा शतक जड़ने वाली इकलौती भारतीय महिला खिलाड़ी हैं.
Thank you for all your love & support over the years!
— Mithali Raj (@M_Raj03) June 8, 2022
I look forward to my 2nd innings with your blessing and support. pic.twitter.com/OkPUICcU4u
ऐसा रहा इंटरनेशनल करियर
मिताली राज (Mithali Raj) ने भारत के लिए 12 टेस्ट, 232 वनडे और 89 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले. इस दौरान वनडे में उन्होंने 50.68 की औसत से 7805 रन, टी20 इंटरनेशनल में 37.52 की औसत से 2364 रन और टेस्ट में 699 रन बनाए. मिताली लंबे समय तक भारत की कप्तान भी रहीं.
ये भी पढ़ें...
Watch: बल्लेबाज के पैड पर लगी गेंद, बॉलर-फील्डर के साथ ही अंपायर भी करने लगे अपील
Ranji Trophy 2021-22: क्वार्टरफाइनल में आकाश दीप ने 18 गेंद में जड़े 8 छक्के, बनाया यह खास रिकॉर्ड