भारतीय महिला क्रिकेट टीम की अनुभवी बल्लेबाज मिताली राज ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली आगामी टी-20 सीरीज के लिये खुद को उपलब्ध रखा है. हालांकि अगले साल के विश्व कप से पहले युवाओं पर ध्यान देने के कारण हो सकता है कि चयनकर्ता उन्हें इस सीरीज में मौका ना दें.
पांच मैचों की यह सीरीज 24 सितंबर से शुरू होगी जबकि टी-20 विश्व कप अगले साल फरवरी मार्च में ऑस्ट्रेलिया में होगा. मिताली अभी वनडे कप्तान हैं और 2021 में होने वाले विश्व कप में खेलने के लिये प्रतिबद्ध हैं लेकिन यह 36 साल की खिलाड़ी टी-20 प्लेइंग इलेवन की पहली पसंद नहीं हैं.
मिताली से जब सबसे छोटे प्रारूप के लिये योजनाओं के बारे में पूछा गया, उन्होंने कहा, ‘‘मैं निश्चित तौर पर अगले महीने की टी-20 सीरीज के लिये उपलब्ध हूं लेकिन अभी मैं वास्तव में टी-20 विश्व कप के बारे में नहीं सोच रही हूं. मैं आम तौर पर सीरीज दर सीरीज आगे बढ़ना पसंद करती हूं. ’’
चयनकर्ताओं की मुंबई में पांच सितंबर को बैठक होगी जिसमें पहले तीन टी-20 इंटरनेशनल के लिये टीम का चयन किया जाएगा. यह सीरीज सूरत में होगी जबकि इसके बाद तीन वनडे वड़ोदरा में खेले जाएंगे.
बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘मिताली महान खिलाड़ी हैं लेकिन उन्हें अपने टी-20 करियर के बारे में जल्द फैसला करने की जरूरत है. टी-20 विश्व कप छह महीने बाद होना है और चयनकर्ताओं को कुछ खिलाड़ियों को आजमाना चाहिए. इसके लिये उन्हें मिताली की योजनाओं के बारे में जानना होगा. वह अब प्लेइंग इलेवन में पहली पसंद भी नहीं रही. ’’
माना जा रहा है कि चयनकर्ता टीम चयन से पहले मिताली की योजनाओं के बारे में जानने के लिये उनसे बात करेंगे.