Womens T20 Challenge: सुपरनोवाज़ के खिलाफ मिताली राज ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाज़ी
वेलोसिटी की कप्तान मिताली राज ने महिला टी-20 चैलेंज के मैच में सुपरनोवाज के खिलाफ टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया.
वेलोसिटी की कप्तान मिताली राज ने गुरुवार को सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले जा रहे महिला टी-20 चैलेंज के मैच में सुपरनोवाज के खिलाफ टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया.
सुपरनोवाज ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है.
इस लीग में पहले मैच में ट्रेलब्लेज़र्स ने सुपरनोवाज़ को 2 रनों से हराकर मैच पर अपना कब्ज़ा जमाया था. जबकि दूसरे मुकाबले में वेलोसिटी की टीम ने ट्रेलब्लेज़र्स को 3 विकेट हराया था.
आज के मुकाबलें में उतरने वाली वेलोसिटी टीम ने एक मैच जीता है, जबकि सुपरनोवाज़ अपना खाता खोलना चाहेंगी.
टीमें:A look at the Playing XI for the Velocity and Supernovas.#WIPL pic.twitter.com/9yXtKYUZZm
— IndianPremierLeague (@IPL) May 9, 2019
वेलोसिटी: शेफाली वर्मा, डेनियल व्याट, मिताली राज (कप्तान), वेदा कृष्णामूर्ति, सुषमा वर्मा (विकेटकीपर), हायले मैथ्यूज, जहांआराम आलम, एमिला केर, एकता बिष्ट, कोमल जांजड़, शिखा पांडे.
सुपरनोवाज: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), सोफी डिवाइन, चमारी अटापट्टू, जेमिमा रोड्रिग्स, प्रिया पूनिया, नताली शाइवर, तान्या भाटिया (विकेटकीपर), अनुजा पाटिल, राधा यादव, ली तुहुहू, पूनम यादव.