नई दिल्ली/मुंबई: पारी के 19वें और 20वें ओवर में संदीप और मोहित शर्मा की लाजवाब गेंदबाज़ी से पंजाब ने 7 रनों से जीता करीबी मैच. अंतिम ओवर में कीरोन पोलार्ड भी पूरी कोशिश के बावजूद मुंबई को जीत नहीं दिला सके. इसके साथ पंजाब की टीम ने हारी हुई बाज़ी को जीतकर प्लेऑफ्स में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को बरकरार रखा है.
मुंबई के वानखेड़े क्रिकेट मैदान पर खेले गए इस अहम मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पंजाब की टीम ने रिद्धीमन साहा समेत बल्लेबाज़ों के कमाल से विशाल 230 रन बनाए. जिसके जवाब में मुंबई की टीम ने पंजाब को करारा जवाब दिया. मुंबई की टीम के लिए लेंडल सिमंस और पार्थिव पटेल एक बार फिर पारी की शुरूआत करने उतरे. दोनों बल्लेबाज़ों ने पावरप्ले के 6 ओवरों में 68 रन जोड़कर इस बड़े स्कोर की नींव रख दी. दोनों के बीच 8.4 ओवरों में 99 रनों का साझेदारी हुई. जिसे मोहित शर्मा ने पार्थिव पटेल का विकेट लेकर तोड़ा. पार्थिव ने 23 गेंदों पर 7 चौको के साथ 38 रन बनाए.
पार्थिव के विकेट के अगले ओवर में ही सिमंस भी चलते बने. सिमंस ने 32 गेंदों पर लाजवाब 59 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 4 छक्के और 5 चौके लगे.
दोनों ओपनर्स के आउट होने के बाद क्रीज़ पर नितिश राणा और कप्तान रोहित शर्मा के रूप में दो नए बल्लेबाज़ पहुंचे. इस दौरान मुंबई के रन-रेट में थोड़ी गिरावट देखने को मिली. दोनों बल्लेबाज़ कोई भी खास कमाल नहीं दिखा सके और टीम के 119 के स्कोर पर पहले रोहित शर्मा(5 रन) और फिर 121 के स्कोर पर नितिश राणा(12 रन) आउट हो गए. रोहित को तेवटिया ने और राणा को अक्षर पटेल ने अपना शिकार बनाया.
जल्दी-जल्दी 4 विकेट गंवाने के बाद आसानी से हार की तरफ बढ़ती दिख रही मुंबई की टीम को हार्दिक पांड्या और कीरोन पोलार्ड का सहारा मिला. दोनों बल्लेबाज़ों ने तूफानी अंदाज़ में पारी को संवारते हुए आगे बढ़ाया. लेकिन पोलार्ड के साथ 3.3 ओवरों में 55 रनों की साझेदारी कर पांड्या(30 रन) संदीप शर्मा की गेंद पर साहा को अहम विकेट गंवा बैठे.
पांड्या के विकेट के बाद पोलार्ड ने हार नहीं मानी और कर्ण शर्मा(19 रन) के साथ मिलकर टीम के स्कोर 18वें ओवर में ही 200 रनों के पार ले गए. लेकिन अंतिम के दो ओवरों में संदीप शर्मा और मोहित शर्मा की लाजवाब गेंदबाज़ी से पोलार्ड भी पार नहीं पा सके और मुंबई को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. अंतिम 11 गेंदों में संदीप और मोहित ने मिलकर 5 डॉट गेंदे डाली.
पंजाब के लिए मोहित शर्मा ने 2, जबकि मैक्सवेल, तेवटिया, संदीप शर्मा और अक्षर पटेल ने 1-1 विकेट चटकाया.
इससे पहले रिद्धीमन साहा(93 रन) के अर्धशतक और बल्लेबाज़ों की आतिशी पारी की मदद से पंजाब ने मुंबई के सामने 231 रनों का विशाल लक्ष्य रखा था. मुंबई के वानखेड़े क्रिकेट मैदान पर खेले जा रहे पंजाब के लिए करो या मरो मुकाबले में किंग्स इलेवन की टीम ने टॉस हारकर आईपीएल सीज़न 10 का सबसे बड़ा स्कोर बना डाला.
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पंजाब को पहले बल्लेबाज़ी के लिए बुलाया. पारी के पहले ओवर से ही मुंबई का ये फैसला पूरी तरह से गलत साबित होता दिखा. मार्टिल गुप्टिल और रिद्धीमन साहा ने पंजाब की टीम को आतिशी शुरूआत दी. दोनों बल्लेबाज़ों ने मिलकर पहले 5 ओवरों में ही 60 रन जोड़ दिए. इसके बाद पावरप्ले के आखिरी ओवर में बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में गुप्टिल, कर्ण शर्मा का शिकार बन गए. मार्टिल गुप्टिल ने 18 गेंदों में 36 रन बनाए. उन्होंने 5 चौके और 1 छक्का लगाया. मुंबई को जिस विकेट की दरकार थी वो मिला. लेकिन इसके बाद भी पंजाब की पारी का तूफान नहीं रूका.
मैदान पर उतरे कप्तान मैक्सवेल ने आतिशी अंदाज़ में टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया. दोनों बल्लेबाज़ों के बीच 5.3 ओवरों में 63 रनों की साझेदारी हुई. कप्तान मैक्सवेल ने 21 गेंदों पर 47 रनों की आतिशी पारी खेली. जिसमें उन्होंने 2 चौके और 5 छक्के लगाए. आतिशी पारी खेलने के बाद मैक्सवेल, जसप्रीत बुमराह की गेंद पर क्लीन-बोल्ड हो गए.
11वें ओवर में 131 रन के स्कोर पर मैक्सवेल के विकेट के बाद बल्लेबाज़ी करने उतरे शॉन मार्श. मार्श ने भी साहा का भरपूर साथ दिया और टीम के स्कोर को तेज़ी से आगे बढ़ाया. मार्श 16 गेंदों पर 25 रन बनाकर मैक्कलेनेघन की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में आउट हो गए.
जहां एक छोर पर बल्लेबाज़ों का विकेट गिरते रहे वहीं रिद्धीमन साहा ने ओपनिंग से दूसरे छोर को संभाले रखा. अंत तक लाजवाब बल्लेबाज़ी दिखाते हुए साहा ने अंतिम ओवरों में अक्षर पटेल के साथ मिलकर टीम को विशाल 230 रनों का स्कोर दिया.
मुंबई के लिए कोई भी गेंदबाज़ आज अपने रंग में नज़र नहीं आया. बुमराह, कर्ण शर्मा और मैक्कलेनेघन ने 1-1 विकेट चटकाया.