नई दिल्ली/मुंबई: कप्तान रोहित शर्मा और गेंदबाज़ों की मदद से आईपीएल 2017 के प्लेऑफ्स में पहुंचने वाली मुंबई इंडियंस पहली टीम बनी. मुंबई के वानखेड़े क्रिकेट मैदान पर खेले गए मुकाबले में मुंबई ने रोहित के अर्धशतक की मदद से 163 रनों के लक्ष्य को हासिल कर आरसीबी को टूर्नामेंट से बाहर होने वाली पहली टीम भी बना दिया. मुंबई ने आज 5 विकेट से शानदार जीत हासिल की.
आरसीबी ने आज टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया और एक बार फिर टीम के कई बड़े नाम रन बनाने में नाकामयाब रहे. एबी डीविलियर्स और पवन नेगी की अहम पारियों से बैंगलोर ने 162 रन बनाए. जिसके जवाब में बल्लेबाज़ी करने उतरी मुंबई की टीम ने कप्तान रोहित शर्मा, जोस बटलर और नितिश राणा की अहम पारियों की मदद से ये मैच अपने नाम किया. कप्तान रोहित ने 37 गेंदों पर 6 चौके और 1 छक्के के साथ 56 रन बनाए.
163 रनों की पीछा करने उतरी मुंबई की टीम की शुरूआत बेहद खराब रही और उसने पार्थिव पटेल(0 रन) को पारी की पहली गेंद पर ही खो दिया. अनिकेत चौधरी ने पार्थिव को वापस पवेलियन भेजा. इसके बाद बटलर और नितिश ने टीम के स्कोर को सहारा देते हुए 7.3 ओवर में 61 रनों तक पहुंचाया. जिसके बाद पवन नेगी ने गेंदबाज़ी में भी अपने हाथ आजमाते हुए पहले जोस बटलर(33 रन) और फिर नितिश राणा(27 रन) को वापसी का रास्ता दिखाया. 70 के स्कोर पर 3 विकेट गिरने के बाद रोहित और पोलार्ड की भरोसेमंद जोड़ी आई. लेकिन 98 के स्कोर पर पोलार्ड(17 रन), चहल की गेंद पर आउट हो गए.
लगातार अंतराल में गिर रहे विकेटों से मुंबई की टीम की चिंताएं बढ़ ही रही थी तभी क्रुनाल पांड्या 2 रन के स्कोर पर रिटायर्ड हर्ट होकर वापस पवेलियन लौट गए और उसके बाद कर्ण शर्मा भी 9 रन बनाकर चलते बने. लेकिन एक छोर पर कप्तान रोहित शर्मा ने खूंटा गाढ़े रखा और टीम को अंतिम ओवर की 5वीं गेंद पर जीत दिलाकर ही दम लिया.
अंत में रोहित शर्मा ने हार्दिक पांड्या के साथ अहम 35 रनों की साझेदारी कर टीम को जीत दिलाई.
आरसीबी के लिए पवन नेगी ने गेंद से भी अच्छे हाथ दिखाए और 2 विकेट हासिल किए. नेगी के अलावा चहल, वाटसन और अनिकेत को भी 1-1 विकेट मिला.
इससे पहले एबी डीविलियर्स की पारी और पवन नेगी के साहस से बैंगलोर ने मुंबई के सामने 162 रन बनाए थे. मुंबई इंडियंस के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी आरसीबी की टीम को चौथे ओवर में मंदीप सिंह(17 रन) के रूप में पहला झटका दिया. मंदीप के बाद कप्तान विराट कोहली भी ज्यादा देर नहीं टिक सके और 20 रन बनाकर मैक्कलेनेघन की गेंद पर आउट हो गए.
दोनों ओपनर्स के वापस लौटने के बाद एबी डीविलियर्स और ट्रेविस हेड ने टीम को थोड़ा सहारा दिया और टीम का स्कोर 10.3 ओवर में 85 रनों तक पहुंचाया लेकिन इसके बाद हेड, क्रुनाल पांड्या की गेंद पर 12 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए. तेज़ रफ्तार में टीम को बड़ा स्कोर देने की कोशिश कर रहे एबी डीविलियर्स भी थोड़ी ही देर बार 43 रनों की अहम पारी खेल आउट हो गए. एबी डीविलियर्स ने अपनी 43 रनों की पारी में 27 गेंदों का सामना किया जिसमें उन्होंने 3 चौके और 3 छक्के भी लगाए.
इसके बाद शेन वाटसन भी एक बार फिर नाकाम नज़र आए और वो महज़ 3 रन बनाकर बुमराह का शिकार बने. 108 रन के स्कोर पर आधी टीम के पवेलियन लौटने के बाद केदार जाधव के साथ मिलकर पवन नेगी अहम 50 रनों की साझेदारी कर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. आरसीबी की टीम ने पारी के अंतिम ओवर में लगातार 3 गेंदों पर 3 विकेट भी गंवाए.
मुंबई के लिए मिचेल मैक्कलनेघन एक बार फिर सबसे सफल गेंदबाज़ रहे. उन्होंने 4 ओवरों में 34 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए. इसके अलावा क्रुनाल पांड्या को 2, जबकि बुमराह और कर्ण शर्मा को एक-एक विकेट मिला.