एक्सप्लोरर
Advertisement
MIvsRPS FINAL: फाइनल मुकाबले में उनादकट छीन सकते हैं भुवनेश्वर से पर्पल कैप
नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें सीज़न में राइजिंग पुणे सुपरजाएंट के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट के पास लीग का अंत सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज के तौर पर करने का मौका है.
इस समय आईपीएल के इस सीज़न में सबसे ज्यादा विकेट सनराइजर्स हैदराबाद के भुवनेश्वर कुमार के नाम हैं. वह 14 मैचों में 26 विकेट लेकर पर्पल कैप अपने पास रखे हुए हैं.
वहीं उनादकट सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में दूसरे स्थान पर हैं. उन्होंने अभी तक 11 मैचों में 22 विकेट लिए हैं. उनादकट ने अपनी कामयाबी का श्रेय पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज वसीम अकरम को दिया है.
उनादकट ने टीओआई से बात करते हुए बताया कि दो साल पहले जब वे केकेआर की ओर से खेलते थे उस वक्त वसीम अकरम ने उन्हें काफी कुछ सिखाया. उनादकट ने कहा, “मैंने उनसे स्विंग गेंदबाजी सिखी. उन्होंने मुझे अलग अलग तरह से गेंद की ग्रीपिंग सिखाई जिसके बारे में मैं पहले नहीं जानता था.”
मुंबई इंडियंस और पुणे की टीमें रविवार को खिताबी भिडंत करेंगी. ऐसे में उनादकट के पास भुवनेश्वर को पछाड़ने का मौका होगा. अगर वह चार विकेट लेते हैं तो भुवनेश्वर की बराबरी पर आ जाएंगे जबकि पांच विकेट उन्हें भुवनेश्वर से आगे ले जाएंगे.
हैदराबाद की टीम एलिमिनेटर मैच हार कर खिताबी दौड़ से पहले ही बाहर हो गई है. वहीं फाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम मुंबई के दो गेंदबाज सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों की सूची में तीसरे और चौथे स्थान पर हैं. मिशेल मैक्लैनघन 14 मैचों में 19 विकेट लेकर तीसरे और जसप्रीत बुमराह 15 मैचों में 18 विकेट लेकर तीसरे स्थान पर हैं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
पंजाब
साउथ सिनेमा
क्रिकेट
Advertisement
संजीव श्रीवास्तव, फॉरेन एक्सपर्ट
Opinion