सौजन्य: IPL (BCCI), AFP
नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें सीजन के फाइनल में आज मुंबई इंडियंस और राइजिंग पुणे सुपरजाएंट के बीच टक्कर होने वाली है. इस मुकाबले की सबसे खास बात यह है कि ग्रुप स्टेज के मुकाबलों में ये दोनों टीमें पहले और दूसरे स्थान पर रही हैं. इस सीजन में दोनों टीमों के बीच अब तक तीन मुकाबलें हुए हैं, जिनमें पुणे को सभी मैचों में सफलता हाथ लगी है.
आपको बता दें कि एक तरफ मुंबई ने जहां धमाकेदार अंदाज में इस सीजन की शुरुआत की, तो वहीं शुरुआती मैचों में हार का स्वाद चखने वाली पुणे ने भी जबरदस्त वापसी करते हुए, सबसे पहले फाइनल में जगह बनाई.
मुंबई इंडियंस ने ग्रुप स्टेज के 14 मुकाबलों में से 10 में जीत हासिल कर प्वाइंट्स टेबल में टॉप किया. पुणे भी ग्रुप स्टेज के 14 में से 9 मुकाबले जीतने में कामयाब रही थी.
आकड़ों पर नज़र डाली जाए तो आईपीएल में मुंबई के मुकाबले पुणे की दावेदारी अधिक मजबूत दिखाई देती है. 6 अप्रैल को मुंबई और पुणे के बीच हुए ग्रुप स्टेज मैच में पुणे ने मुंबई को 7 विकेट से मात देकर जीत के साथ अपने इस सीजन की जबरदस्त शुरुआत की थी.
24 अप्रैल को दोनों टीमों के बीच ग्रुप स्टेज का दूसरा मुकाबला खेला गया. रोमांच से भरे इस मुकाबले में पुणे ने एक बार फिर मुंबई को 3 रन से शिकस्त दी. वहीं पहले क्वालीफायर में भी पुणे ने मुंबई इंडियंस को हराकर फाइनल में जगह बनाई.
दोनों टीमों की आमने-सामने की टक्कर पर नजर डाली जाए तो पुणे ने दो सालों में मुंबई के साथ 5 मुकाबले खेले हैं, जिनमें से 4 में उसे जीत हासिल हुई, केवल एक मैच ही मुंबई इंडियंस जीत पाई है. अब फाइनल में एक बार फिर दोनों टीमें एक दूसरे के सामने होंगी. इस अहम मुकबाले में मुंबई की नजरे तीसरी बार आईपीएल के खिताब को अपने नाम करने पर होगी. वहीं, दूसरी तरफ पुणे की टीम इस मुकाबले को जीतकर पहली बार आईपीएल की चैम्पियन बनना चाहेगी.