मुंबई के कौन से ‘यंग छोरे’ हैं जो पुणे को कर सकते हैं परेशान?
वरिष्ठ खेल पत्रकार, शिवेंद्र कुमार सिंह
ये दीगर बात है कि इस सीजन में पुणे और मुंबई का जब-जब सामना हुआ जीत पुणे को मिली लेकिन बावजूद इसके आज का मुकाबला बिल्कुल अलग होने वाला है. दोनों ही टीमों को पता है कि आज का मैच खिताबी मैच है. पुणे की टीम के पास पहली बार चैंपियन बनकर इतिहास रचने का मौका है.
मुंबई की टीम दो बार पहले भी खिताब जीत चुकी है इसलिए वो भी एक नए इतिहास को रचने की दहलीज पर है. आईपीएल के इतिहास में अब तक किसी भी टीम ने इस खिताब को तीन बार नहीं जीता है. दोनों ही टीमों में अनुभवी खिलाड़ियों की भरमार है. एक बड़ा फर्क अगर है तो वो है घरेलू खिलाड़ियों की फौज का.
पुणे के मुकाबले मुंबई की टीम में घरेलू खिलाड़ियों की फौज ज्यादा अच्छी है. यूं तो पुणे की टीम में शार्दुल ठाकुर और वॉशिंगटन सुंदर जैसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने इस सीजन में अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन मुंबई के फाइनल तक पहुंचने के सफर में उनके घरेलू खिलाड़ियों का रोल बहुत अहम रहा है.
आज के मैच में भी इन चार खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर ना सिर्फ क्रिकेट फैंस की नजर रहेगी बल्कि इन चार खिलाड़ियों से पुणे की टीम को सावधान भी रहना होगा.
घरेलू खिलाड़ियों की दमदार चौकड़ी
मुंबई की टीम में घरेलू खिलाड़ियों की दमदार चौकड़ी है. इनमें से तीन खिलाड़ियों ने टीम इंडिया के लिए भी खेलना शुरू कर दिया है. विराट कोहली की टीम में इन खिलाड़ियों की अहम जगह है. आपको इन चारों खिलाड़ियों के नाम और काम बताते हैं. इसमें सबसे आगे हैं हार्दिक पांड्या, जिन्होंने इस सीजन के 16 मैचों में 40 की औसत से 240 रन बनाए हैं. खास बात ये है कि इसमें 19 छक्के शामिल हैं. पांड्या का बल्ला जिस रफ्तार से प्रहार करता है वो अपने आप में एक ‘रिसर्च’ का विषय है. उनकी बल्लेबाजी को ध्यान से देखिए आपको ये रफ्तार समझ आएगी.
गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह कमाल कर रहे हैं. बुमराह ने इस सीजन में अब तक खेले गए 15 मैचों में 18 विकेट लिए हैं. उनका इकॉनमी रेट भी 7.4 है. बुमराह अपनी उम्र और तजुर्बे के मुकाबले कहीं ज्यादा परिपक्व गेंदबाज हैं. पिछले मैच के चैंपियन कर्ण शर्मा भी 8 मैचों में 13 विकेट ले चुके हैं. उनकी इकॉनमी रेट 7.3 है. कोलकाता के खिलाफ पिछले मैच में जीत के हीरो वही थे. उनकी सूझबूझ भरी गेंदबाजी के आगे कोलकाता की टीम के बड़े-बड़े धुरंधरों ने घुटने टेक दिए. उन्होंने 4 ओवर में 16 रन देकर 4 विकेट लिए थे. इसमें उनके शिकार सुनील नारायण, गौतम गंभीर, इशांत जग्गी और ग्रैंडहोम थे. उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया था.
क्रुनाल पांड्या भी सीजन के 12 मैचों में 10 विकेट ले चुके हैं. इस सीजन में वो भी मुंबई के प्लान में लगातार दिखे हैं. ये बात लगभग सौ फीसदी तय है कि आज के मैच में ये चारों ही खिलाड़ी प्लेइंग 11 का हिस्सा होंगे.
कर्ण और क्रुनाल को लेकर खास है रणनीति
मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने क्रुनाल पांड्या और कर्ण शर्मा को लेकर खास रणनीति बनाई है. पिछले मैचों में रोहित शर्मा की रणनीति को देखकर लगता है कि वो अपने इन दोनों स्पिन गेंदबाजों को पुणे के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजों के लिए बचाकर रखेंगे. बीच के ओवरों में इन दोनों गेंदबाजों का रोल रन गति पर ‘ब्रेक’ लगाना होगा. जाहिर है सीजन के रिकॉर्ड्स पुणे के साथ हैं. उनमें आत्मविश्वास भी है. पिछले कुछ मैचों से धोनी अपने पुराने करिश्माई अंदाज में भी दिख रहे हैं. फिर भी पुणे की टीम के लिए मुंबई के इन चार छोरों पर नजर रखने और उनके खिलाफ सावधानी बरतने में ही भलाई है.