सौजन्य: IPL (BCCI)
हैदराबाद: मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा का कहना है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के फाइनल मैच में उन्हें अपने गेंदबाजों पर पूरा यकीन था और यही वजह है कि वह तीसरी बार इस खिताब को जीतने में कामयाब रहे. राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में रविवार रात खेले गए इस रोमांचक मैच में मुंबई ने राइजिंग पुणे सुपरजाएंट को केवल एक रन से हराया.
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई ने निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट खोकर पुणे के सामने 130 रनों का लक्ष्य रखा और अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर पुणे को छह विकेट लेकर 128 रनों पर रोक दिया.
रोहित ने कहा, "मैं मैच की शुरुआत से ही शांत था. यह क्रिकेट का शानदार खेल था. मैं आश्वस्त हूं कि दर्शकों ने इस मैच का आनंद लिया होगा. मुझे अपने गेंदबाजों पर विश्वास था कि वह पुणे को यह लक्ष्य हासिल नहीं करने देंगे."
कप्तान रोहित ने कहा, "इस प्रकार के स्कोर को पुणे द्वारा हासिल कर पाने से रोकने के लिए किया गया प्रयास शानदार था. हमें सबसे पहले खुद पर भरोसा होना चाहिए. मैंने गेंदबाजों से कहा था कि अगर वह कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं, तो हम यहां भी ऐसा ही कर सकते हैं. पिच से भी गेंदबाजों को कुछ मदद मिली थी."
रोहित ने यह भी कहा कि मिशेल जॉनसन, जसप्रीत बुमराह और लसिथ मलिंगा ने समय पड़ने पर हमेशा ही अपने देश और फ्रेंचाइजी के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है और इस कारण उन्हें यकीन था कि ये तीन गेंदबाज इस मुश्किल वक्त में उम्मीदों पर खरे उतरेंगे.
पुणे को अंतिम ओवर में 11 रन बनाने थे. जॉनसन द्वारा फेंके गए इस ओवर की पहली गेंद पर मनोज तिवारी ने चौका लगाया लेकिन दूसरी ही गेंद पर जॉनसन ने उन्हें आउट कर दिया. इसके बाद अगली गेंद पर जॉनसन ने कप्तान स्टीवन स्मिथ को आउट किया. फिर अंतिम गेंद पर वॉशिंगटन सुंदर रन आउट हुए. इस तरह मुंबई की टीम यह मैच एक रन से जीतने में सफल रही.