एक्सप्लोरर
Advertisement
MIvsRPS: फाइनल का टिकट हासिल करने वानखेड़े में पुणे से भिड़ेगी मुंबई इंडियंस
सौजन्य: IPL (BCCI)
मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें सीजन के पहले क्वालीफायर में मुंबई इंडियंस और राइजिंग पुणे सुपरजाएंट की टीमें आज वानखेड़े स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. इस मैच को जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में पहुंचेगी, वहीं हारने वाली टीम को फाइनल में पहुंचने का एक और मौका मिलेगा.
हारने वाली टीम क्वालीफायर-2 मुकाबले में इलिमिनेटर मैच जीतने वाली टीम से भिड़ेगी.
इस सीजन में मुंबई की बल्लेबाजी बेहद मजबूत रही है. वेस्टइंडीज के लेंडल सिमंस, किरोन पोलार्ड, पार्थिव पटेल, नीतीश राणा और कप्तान रोहित शर्मा किसी भी गेंदबाजी आक्रमण को धवस्त करने का दम रखते हैं.
वहीं, पांड्या बंधुओं हार्दिक और क्रुणाल ने हमेशा टीम की जरूरत को पूरा किया है.
पिछले मैच में अंबाती रायडू ने अच्छी अर्धशतकीय पारी खेली थी. पुणे के खिलाफ रोहित उन्हें मौका दे सकते हैं.
वहीं गेंदबाजी में मुंबई के पास टी-20 के दो बड़े नाम लसिथ मलिंगा और जसप्रीत बुमराह हैं. अनुभवी स्पिनर हरभजन सिंह ने कई बार अपने अनुभव से टीम को फायदा पहुंचाया है. वहीं मिशेल मैक्लैनेघन भी असरदार साबित हुए हैं.
दूसरी तरफ पुणे को बेन स्टोक्स की कमी खलेगी. वह आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले अपनी राष्ट्रीय टीम के साथ जुड़ने के लिए रवाना हो चुके हैं.
पुणे ने करो या मरो के मुकाबले में पंजाब को शनिवार को 73 रनों पर ढेर कर प्ले-ऑफ्स में प्रवेश किया. उसके लिए टूर्नामेंट में अब तक जयदेव उनदाकट ने 21 और शार्दुल ठाकुर ने आठ विकेट लिए हैं. वहीं डेनियल क्रिश्चियन ने नौ विकेट लिए हैं.
इमरान ताहिर के जाने के बाद ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर एडम जैम्पा से टीम को काफी उम्मीदें होंगी.
बल्लेबाजी में पुणे की टीम राहुल त्रिपाठी, अंजिक्य रहाणे, स्मिथ और मनोज तिवारी के ऊपरी क्रम पर निर्भर करेगी.
महेंद्र सिंह धोनी के रूप में पुणे के पास अंत में एक शानदार फिनिशर भी मौजूद है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement