सौजन्य: IPL (BCCI)
हैदराबाद: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के खिताबी मैच में मुंबई इंडियंस को मिली जीत पर खुशी जताते हुए दिग्गज खिलाड़ी और मुंबई इंडियंस के मेंटोर सचिन तेंदुलकर ने कहा कि चैम्पियन हमेशा चैम्पियन ही रहता है. राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में रविवार रात खेले गए इस रोमांचक मैच में मुंबई ने राइजिंग पुणे सुपरजाएंट को केवल एक रन से हराया और तीसरी बार इस खिताब पर कब्जा जमाया.
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई ने निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट खोकर पुणे के सामने 130 रनों का लक्ष्य रखा और अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर पुणे को निर्धारित समय में छह विकेट लेकर 128 रनों पर रोक दिया.
सचिन ने इस जीत पर खुशी जताते हुए कहा, "मैं हमेशा से इस बात पर यकीन करता आया हूं कि चैम्पियन हमेशा चैम्पियन ही रहता है. शानदार जीत. पहली पारी के बाद मिले ब्रेक के दौरान हमने कुछ चीजों पर चर्चा की. टीम के कोच महेला जयवर्धने ने खिलाड़ियों को समझाया, जिसकी उस समय सख्त जरूरत थी. हमें सही चीजें ही सोचनी चाहिए और अगर आप उन्हें लागू करते हैं, तो आपके प्रदर्शन में वह चीज नजर आती है. हमें भरोसा था कि हम अपने लक्ष्य को हासिल कर लेंगे और वही रोहित शर्मा और उनकी टीम के खिलाड़ियों ने किया."
मुंबई के कोच जयवर्धने ने कहा, "खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया. खासकर वरिष्ठ खिलाड़ियों ने, जो पूरे मैच में खुद को शांत रखते रहे. यह एक मैराथन थी. हमें यह नहीं देखना चाहिए कि हमने कैसे शुरुआत की, बल्कि हम कैसे एक मैच को समाप्त करते हैं वह ज्यादा जरूरी है. हमें पता था कि टीम के अनुभवी और वरिष्ठ गेंदबाज मैच के दबाव को संभाल लेंगे और इसीलिए, हमने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया."