Top Performers First Season Of Major League Cricket 2023: अमेरिका में शुरू हुई फ्रेंचाइजी क्रिकेट टूर्नामेंट मेजर लीग क्रिकेट (MLC) 2023 के पहले सीजन के खिताब को एमआई न्यूयॉर्क ने अपने नाम किया. फाइनल मुकाबले में सिएटल ऑर्कास की टीम को उन्होंने 7 विकेट से मात देने के साथ इस MLC की ट्रॉफी को जीता. पहले सीजन में एक से एक शानदार प्रदर्शन मैदान पर देखने को मिले. इसमें फाइनल मुकाबले में एमआई न्यूयॉर्क टीम की कप्तानी कर रहे निकोलस पूरन की 137 रनों की धुआंधार पारी भी शामिल है.
मेजर लीग क्रिकेट के पहले सीजन में एमआई न्यूयॉर्क को विजेता बनाने में बल्ले से जहां निकोलस पूरन ने अहम भूमिका निभाई. वहीं गेंदबाजी में ट्रेंट बोल्ट का कमाल देखने को मिला, जिन्होंने अकेले कुल 22 विकेट अपने नाम किए. इसके अलावा राशिद खान का भी शानदार प्रदर्शन देखने को मिला. हम आपको ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे जिन्होंने मेजर लीग टूर्नामेंट के पहले सीजन में अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया.
1 – निकोलस पूरन
एमआई न्यूयॉर्क टीम का हिस्सा विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन ने फाइनल मुकाबले में टीम का कप्तानी करते हुए खिताब जिताने में बल्ले से अहम भूमिका अदा की. पूरे सीजन पूरन के बल्ले का कमाल मैदान पर देखने को मिला. एमएलसी के पहले सीजन में पूरन ने 8 पारियों में 64.67 के औसत से 388 रन बनाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 167.24 का देखने को मिला. वहीं पूरन ने पहले सीजन में 1 शतकीय और 2 अर्धशतकीय पारियां खेली.
2 – क्विंटन डी कॉक
सिएटल ऑर्कास टीम की तरफ से खेल रहे साउथ अफ्रीका विकेटकीपर-बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने टीम को फाइनल तक पहुंचाने में बल्ले से अहम भूमिका निभाई. एमएलसी के पहले सीजन में डी कॉक सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर रहे. डी कॉक ने 7 पारियों में 44 के औसत से 264 रन बनाए जिसमें 1 शतक और 3 अर्धशतकीय पारियां भी शामिल हैं.
3 – ट्रेंट बोल्ट
बाएं हाथ के अनुभवी तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट का एमएलसी के पहले सीजन में गेंद से साफतौर पर दबदबा देखने को मिला. बोल्ट ने 8 मैचों में 10.36 के औसत से 22 विकेट हासिल किए. इस दौरान बोल्ट ने 3 मैच में 4 विकेट लेने का कारनामा भी किया.
4 – कैमरन गैनन
मेजर लीग क्रिकेट के पहले सीजन में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर सिएटल ऑर्कास टीम के तेज गेंदबाज कैमरन गैनन रहे. 7 मैचों में गैनन ने 17.36 के औसत से 11 विकेट हासिल किए. इस दौरान उन्होंने एक बार मैच में 4 विकेट भी हासिल किए.
यह भी पढ़ें...