San Francisco Unicorns vs Seattle Orcas Streaming And Telecast: मेजर लीग क्रिकेट का चौथा मैच सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स और सिएटल ऑर्कास के बीच खेला जाएगा. भारतीय समयनुसार, यह मैच 16 जुलाई रविवार को सुबह 6:00 बजे से शुरू होगा, जबकि टॉस 5:30 बजे होगा. दोनों के बीच यह भिड़ंत डलास के ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम में होगी. आइए जानते हैं अमेरिका में खेले जाने वाले इस मैच को आप भारत में कब, कहां और कैसे लाइव देख पाएंगे. 


टूर्नामेंट में सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स की कमान पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कमान एरॉन फिंच संभाल रहे हैं. वहीं, वेन पार्नेल सिएटल ऑर्कास की कप्तानी कर रहे हैं. दोनों ही टीमें अपने-अपने पहले मैच में जीत दर्ज कर चुकी हैं. 


कहां खेला जाएगा मैच?


सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स और सिएटल ऑर्कास के बीच खेले जाने वाला मैच डलास के ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम में खेला जाएगा. 


कब होगा मैच?


सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स और सिएटल ऑर्कास के बीच खेले जाने वाला मैच भारतीय समयनुसार 16 जुलाई, रविवार को सुबह 6:00 बजे से खेला जाएगा, जबिक मैच टॉस 5:30 बजे होगा. 


भारत में टीवी पर कैसे देख पाएंगे लाइव?


सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स और सिएटल ऑर्कास के बीच होने वाले इस मुकाबले को भारत में ‘स्पोर्ट्स 18’ के ज़रिए लाइव प्रसारित किया जाएगा. 


कहां होगी मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग?


सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स और सिएटल ऑर्कास के बीच होने वाले इस मैच की भारत में ‘जियोसिनेमा’ के ज़रिए लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी, जहां आप मुकाबले को मोबइल, लैपटॉप और स्मार्ट टीवी पर फ्री में लाइव देख पाएंगे. 


सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स का स्क्वाड 


आरोन फिंच (कप्तान), फिन एलेन, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, कोरी एंडरसन, शादाब खान, तजिंदर ढिल्लों, चैतन्य बिश्नोई, लियाम प्लंकेट, कारमी ले रॉक्स, हारिस रऊफ, लुंगी एनगिडी, डेविड व्हाइट, कैस अहमद, मैकेंजी हार्वे, ब्रॉडी काउच, संजय कृष्णमूर्ति, स्मित पटेल, अमिला अपोंसो.


सिएटल ऑर्कास का स्क्वाड


क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), नौमान अनवर, शिमरोन हेटमायर, हेनरिक क्लासेन, इमाद वसीम, शेहान जयसूर्या, शुभम रंजने, कैमरून गैनन, वेन पार्नेल (कप्तान), हरमीत सिंह, एंड्रयू टाई, एंजेलो परेरा, दासुन शनाका, ड्वेन प्रिटोरियस, हेडन वॉल्श, आरोन जोन्स, निसर्ग पटेल, फनी सिम्हाद्री, मैथ्यू क्रॉम्प. 


 


ये भी पढ़ें...


Asian Games 2023 Team India: भारतीय टीम में मुंबई इंडियंस के तिलक वर्मा को मिली जगह, पढ़ें कैसा रहा प्रदर्शन